ETV Bharat / state

कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 20 CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर, ये है पूरा प्लान - एसडीआरएफ की सात टीमें तैनात

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी. एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने यात्रा को लेकर अपने पर्याप्त इंतजाम कर रखे हैं. बड़ी संख्या में इस बार पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : May 5, 2022, 1:04 PM IST

Updated : May 5, 2022, 5:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: पूरे विधि-विधान के साथ कल 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है. केदार यात्रा में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस भूमिका को बेहतर तरीके से संचालित करने को लेकर इस बार नये प्लान बनाये गये हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही उन्हें त्वरित गति से सहायता भी प्रदान की जायेगी.

इसके साथ ही पुलिस फोर्स को यात्रा मार्गों पर तैनात कर दिया गया है और हेली सेवा कंपनियों से बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा केदारनाथ में 20 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर भी पुलिस की नजर बनी रहेगी.
पढ़ें- क्या आपने देखा हरिद्वार में यूपी का लग्जरी भागीरथी होटल, ये है VIDEO

यात्रा में फोर्स की तैनाती: इस साल यात्रा काल में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गयी है. यात्रा काल अवधि में रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक तीन पुलिस उपाधीक्षक, पांच निरीक्षक, दो यातायात निरीक्षक, 26 उपनिरीक्षक, दो महिला उपनिरीक्षक, 250 आरक्षी व 45 महिला आरक्षी, 11 सेक्शन पीएसी, 70 होमगार्ड, 200 पीआरडी और पर्याप्त संख्या में एलआईयू, फॉयर व संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं.

जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बनाया गया प्लान: पुलिस और प्रशासन ने इस साल अलग प्रकार से यातायात प्लान बनाया है. सोनप्रयाग और सीतापुर स्थित पार्किंगों के भर जाने की स्थिति में सीतापुर से फाटा, गुप्तकाशी, बांसवाड़ा अगस्त्यमुनि ग्राउंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अपेक्षाकृत चौड़े हिस्सों को अस्थायी पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है, जहां पर वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जायेगा, ताकि यातायात व्यवस्थित रूप से चले.
पढ़ें- गौरीकुंड में रात्रि प्रवास के बाद आज केदारनाथ रवाना होगी बाबा की उत्सव डोली, कल खुलेंगे कपाट

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई: राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड के कुंड से सोनप्रयाग के बीच तीन जोन और सात सेक्टर में बांटकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यातायात संचालन के लिए दो निरीक्षकों, चार उपनिरीक्षकों सहित पर्याप्त संख्या में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के पुरुष और महिला जवानों की तैनाती की गयी है. चिन्हित किये गये स्थायी और अस्थायी पार्किंग स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग भी मांगा गया है. साथ ही अत्यधिक यातायात बढ़ जाने की दशा में कुंड से गुप्तकाशी तक दो वैकल्पिक मार्गों को भी चयनित किया गया है.

रूट डायवर्ट प्लान: भीरी से गिंवाड़ी पुल होते हुए लमगौंडी तिराहा से गुप्तकाशी तक जाने और वापसी में कालीमठ तिराहे से चुन्नी बैंड कुंड होते हुए चौपता बदरीनाथ की ओर जाने वाले यात्री वाहन डायवर्ट होंगे. इससे रुद्रप्रयाग की ओर जाने वाले यात्री मुख्यमार्ग पर आ जायेंगे. इन दोनों मार्गों को दुरुस्त किये जाने के लिए प्रशासन स्तर से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये हैं. इन दोनों मार्गों का उपयोग आकस्मिक परिस्थितियों में ही किया जायेगा.

मौसम को देखते हुए निश्चित समय पर ही भेजे जायेंगे यात्री: सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए जाने वाले यात्रियों को एक निश्चित समय दोपहर के 1 या 2 बजे के बाद पैदल जाने से मना किया जायेगा, ताकि रास्ते में अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह रहेगा कि वे इस हिसाब से आयें कि पैदल चलने की दशा में समय से केदारनाथ धाम पहुंच सकें. क्योंकि रात्रि के समय कड़ाके की ठंड पड़ने व अंधेरा हो जाने से रास्ते में उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यात्री वाहनों के अतिरिक्त सप्लाई से संबंधित वाहनों को निश्चित समयावधि अपराह्न में यात्रा की गति के अनुसार जाने दिया जायेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

एसडीआरएफ की सात टीमें तैनात: आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की सात सब टीमें व पर्याप्त संख्या में डीडीआरएफ की टीमों को व्यवस्थित किया गया है, जिनका स्थानीय पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुखद बनाये जाने के लिए जनपद पुलिस स्तर से अन्य विभागों से उचित समन्वय स्थापित किया गया है. यात्रा काल में स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग के स्तर से पैदल मार्ग पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, जिसका कन्ट्रोल केदारनाथ, सोनप्रयाग सहित रुद्रप्रयाग पुलिस कन्ट्रोल में भी रहेगा.

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट साथ लेकर अवश्य आयें. केदारनाथ धाम में मौसम कभी भी करवट बदल देता है. ऐसे में जरूरी है कि श्रद्धालु अपनी पूरी व्यवस्था के साथ धाम पहुंचे.

सोनप्रयाग से केदारनाथ के भूभाग को 6 सेक्टरों में किया विभाजित: सोनप्रयाग से केदारनाथ के भू-भाग को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पैदल मार्ग पर यात्रा को संचालित करने के लिए 3,265 घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण किया गया है. गढ़वाल मण्डल विकास निगम की ओर से गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में 18, भीमबली में 70, लिनचोली में 400, बेस कैम्प में 1200 और केदारनाथ में 1000 तीर्थ यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी है. जबकि पैदल मार्ग पर दो हजार तीर्थ यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए निजी टेंटों की व्यवस्था की गयी है.

केदारनाथ धाम में लगभग चार हजार तीर्थ यात्री निजी लॉज में रात्रि प्रवास कर सकते हैं. गौरीकुंड में लगभग दो हजार, सोनप्रयाग में 1500 और सीतापुर में 4000 तीर्थ यात्री रात्रि प्रवास कर सकते हैं. रामपुर, शेरसी, बड़ासू और फाटा सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों के लिए मानकों के अनुरूप रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी है.

एसडीआरएफ की ओर से केदारनाथ में 13, लिनचोली में 11 और सोनप्रयाग में 12 जवानों को तैनात किया गया है, जबकि डीडीआरएफ ने भीमबली में 6 जवानों को तैनात किया है. जल संस्थान ने गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए 42 चरियां, 65 स्टैंड पोस्ट, 27 एसएस स्टैंड पोस्ट, 5 टीटी एसपी, 8 वाटर एटीएम और 9 वाटर ऑरो बनाये गये हैं. गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है, जबकि पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए चार दर्जन सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने भी यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर चिकित्सकों को तैनात किया गया है. केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को अलाव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 120 कुंतल लकड़ी धाम पहुंचाई गयी है. बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति की ओर से भी केदारनाथ धाम में सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद कर दी गयी हैं.

केदारनाथ को सुव्यवस्थित संचालित करने को लेकर जिला प्रशासन स्तर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. यात्रा तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे . उन्होंने यहां यात्रा संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठक अधिकारियों के साथ बैठक की.

रुद्रप्रयाग: पूरे विधि-विधान के साथ कल 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है. केदार यात्रा में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस भूमिका को बेहतर तरीके से संचालित करने को लेकर इस बार नये प्लान बनाये गये हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही उन्हें त्वरित गति से सहायता भी प्रदान की जायेगी.

इसके साथ ही पुलिस फोर्स को यात्रा मार्गों पर तैनात कर दिया गया है और हेली सेवा कंपनियों से बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा केदारनाथ में 20 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर भी पुलिस की नजर बनी रहेगी.
पढ़ें- क्या आपने देखा हरिद्वार में यूपी का लग्जरी भागीरथी होटल, ये है VIDEO

यात्रा में फोर्स की तैनाती: इस साल यात्रा काल में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गयी है. यात्रा काल अवधि में रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक तीन पुलिस उपाधीक्षक, पांच निरीक्षक, दो यातायात निरीक्षक, 26 उपनिरीक्षक, दो महिला उपनिरीक्षक, 250 आरक्षी व 45 महिला आरक्षी, 11 सेक्शन पीएसी, 70 होमगार्ड, 200 पीआरडी और पर्याप्त संख्या में एलआईयू, फॉयर व संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं.

जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बनाया गया प्लान: पुलिस और प्रशासन ने इस साल अलग प्रकार से यातायात प्लान बनाया है. सोनप्रयाग और सीतापुर स्थित पार्किंगों के भर जाने की स्थिति में सीतापुर से फाटा, गुप्तकाशी, बांसवाड़ा अगस्त्यमुनि ग्राउंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अपेक्षाकृत चौड़े हिस्सों को अस्थायी पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है, जहां पर वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जायेगा, ताकि यातायात व्यवस्थित रूप से चले.
पढ़ें- गौरीकुंड में रात्रि प्रवास के बाद आज केदारनाथ रवाना होगी बाबा की उत्सव डोली, कल खुलेंगे कपाट

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई: राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड के कुंड से सोनप्रयाग के बीच तीन जोन और सात सेक्टर में बांटकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यातायात संचालन के लिए दो निरीक्षकों, चार उपनिरीक्षकों सहित पर्याप्त संख्या में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के पुरुष और महिला जवानों की तैनाती की गयी है. चिन्हित किये गये स्थायी और अस्थायी पार्किंग स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग भी मांगा गया है. साथ ही अत्यधिक यातायात बढ़ जाने की दशा में कुंड से गुप्तकाशी तक दो वैकल्पिक मार्गों को भी चयनित किया गया है.

रूट डायवर्ट प्लान: भीरी से गिंवाड़ी पुल होते हुए लमगौंडी तिराहा से गुप्तकाशी तक जाने और वापसी में कालीमठ तिराहे से चुन्नी बैंड कुंड होते हुए चौपता बदरीनाथ की ओर जाने वाले यात्री वाहन डायवर्ट होंगे. इससे रुद्रप्रयाग की ओर जाने वाले यात्री मुख्यमार्ग पर आ जायेंगे. इन दोनों मार्गों को दुरुस्त किये जाने के लिए प्रशासन स्तर से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये हैं. इन दोनों मार्गों का उपयोग आकस्मिक परिस्थितियों में ही किया जायेगा.

मौसम को देखते हुए निश्चित समय पर ही भेजे जायेंगे यात्री: सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए जाने वाले यात्रियों को एक निश्चित समय दोपहर के 1 या 2 बजे के बाद पैदल जाने से मना किया जायेगा, ताकि रास्ते में अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह रहेगा कि वे इस हिसाब से आयें कि पैदल चलने की दशा में समय से केदारनाथ धाम पहुंच सकें. क्योंकि रात्रि के समय कड़ाके की ठंड पड़ने व अंधेरा हो जाने से रास्ते में उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यात्री वाहनों के अतिरिक्त सप्लाई से संबंधित वाहनों को निश्चित समयावधि अपराह्न में यात्रा की गति के अनुसार जाने दिया जायेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

एसडीआरएफ की सात टीमें तैनात: आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की सात सब टीमें व पर्याप्त संख्या में डीडीआरएफ की टीमों को व्यवस्थित किया गया है, जिनका स्थानीय पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुखद बनाये जाने के लिए जनपद पुलिस स्तर से अन्य विभागों से उचित समन्वय स्थापित किया गया है. यात्रा काल में स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग के स्तर से पैदल मार्ग पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, जिसका कन्ट्रोल केदारनाथ, सोनप्रयाग सहित रुद्रप्रयाग पुलिस कन्ट्रोल में भी रहेगा.

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट साथ लेकर अवश्य आयें. केदारनाथ धाम में मौसम कभी भी करवट बदल देता है. ऐसे में जरूरी है कि श्रद्धालु अपनी पूरी व्यवस्था के साथ धाम पहुंचे.

सोनप्रयाग से केदारनाथ के भूभाग को 6 सेक्टरों में किया विभाजित: सोनप्रयाग से केदारनाथ के भू-भाग को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पैदल मार्ग पर यात्रा को संचालित करने के लिए 3,265 घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण किया गया है. गढ़वाल मण्डल विकास निगम की ओर से गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में 18, भीमबली में 70, लिनचोली में 400, बेस कैम्प में 1200 और केदारनाथ में 1000 तीर्थ यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी है. जबकि पैदल मार्ग पर दो हजार तीर्थ यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए निजी टेंटों की व्यवस्था की गयी है.

केदारनाथ धाम में लगभग चार हजार तीर्थ यात्री निजी लॉज में रात्रि प्रवास कर सकते हैं. गौरीकुंड में लगभग दो हजार, सोनप्रयाग में 1500 और सीतापुर में 4000 तीर्थ यात्री रात्रि प्रवास कर सकते हैं. रामपुर, शेरसी, बड़ासू और फाटा सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों के लिए मानकों के अनुरूप रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गयी है.

एसडीआरएफ की ओर से केदारनाथ में 13, लिनचोली में 11 और सोनप्रयाग में 12 जवानों को तैनात किया गया है, जबकि डीडीआरएफ ने भीमबली में 6 जवानों को तैनात किया है. जल संस्थान ने गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए 42 चरियां, 65 स्टैंड पोस्ट, 27 एसएस स्टैंड पोस्ट, 5 टीटी एसपी, 8 वाटर एटीएम और 9 वाटर ऑरो बनाये गये हैं. गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है, जबकि पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए चार दर्जन सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने भी यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर चिकित्सकों को तैनात किया गया है. केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को अलाव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 120 कुंतल लकड़ी धाम पहुंचाई गयी है. बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति की ओर से भी केदारनाथ धाम में सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद कर दी गयी हैं.

केदारनाथ को सुव्यवस्थित संचालित करने को लेकर जिला प्रशासन स्तर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. यात्रा तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे . उन्होंने यहां यात्रा संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठक अधिकारियों के साथ बैठक की.

Last Updated : May 5, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.