रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से जिले में तीन हाईवे पेट्रोलिंग वाहन (स्कार्पियो) उपलब्ध कराए गए हैं. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. इन वाहनों की मदद खासकर चारधाम यात्रा के दौरान मिलेगी. साथ ही इन वाहनों से अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.
एसपी आयुष अग्रवाल ने आधुनिक सुविधा से लैस तीन वाहनों को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के अंतर्गत इन सभी वाहनों को अलग-अलग तीन रूट निर्धारित किए गए हैं. जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईवे पेट्रोलिंग वाहन-1 को सिरोबगड़ से नगरासू (कमेड़ा) तक, हाईवे पेट्रोल कार-2 रुद्रप्रयाग संगम से काकड़ागाड़ (कुंड) तक, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन 3 कुंड से गौरीकुंड व कुंड से ऊखीमठ मनसूना तक के क्षेत्र का कार्यक्षेत्र कवर करेगी.
पढ़ें-यूकेडी प्रत्याशी पर हमले को पुलिस ने बताया झूठा, मोहित डिमरी ने की CBI जांच की मांग
एसपी ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद चारधाम यात्रा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में यहां पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिये खासी मदद मिलेगी. इन वाहनों में नियुक्त किए गए पुलिस बल का दायित्व मुख्यतः डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली काल पर तुरंत रिस्पांस करना, अन्य त्वरित सूचनाएं जो जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किसी सड़क दुर्घटना या आपदा अथवा शान्ति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित हो, पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना होगा. इनके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई विषयक आदेश पुलिस अधीक्षक की ओर से लिखित में भी जारी कर दिए गए हैं.