रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के गुप्तकाशी मुख्य बाजार में एक बीमार गाय सड़क पर पड़ी थी. गाय पेट फूलने के कारण चल नहीं पा रही थी. ऐसे में एक पुलिस कांस्टेबल ने इंसानियत का परिचय देते डॉक्टर को बुलाकर गाय का इलाज करवाया. बताया जा रहा है कि गाय को सांस लेने भी दिक्कत आ रही थी.
पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र गिरी इंसानियत का परिचय देते हुए पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को अपने साथ बाजार लाए. सड़क पर बीमार गाय पड़ी हुई थी. पशु चिकित्सक ने बताया कि गाय ने ऐसा कुछ खा लिया था जिससे उसका पेट फूल गया. चिकित्सक ने गाय को इंजेक्शन लगाया और दवाई का घोल पिलाया. लेकिन, गाय के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद कांस्टेबल ने दोबारा पशु चिकित्सक को बुलाया. पशु चिकित्सक ने बताया कि गाय को ठीक करने के लिए बाहर से डॉक्टर बुलाने पड़ेंगे.
पढ़ें-फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: परिवहन विभाग का बड़ा अधिकारी भी लपेटे में, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ऐसे में कांस्टेबल रविंद्र गिरी ने बाहर से डॉक्टर को बुलवाकर गाय को दवाई का घोल पिलाया. अब गाय के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. पुलिस कांस्टेबल की ओर से किये गये इस कार्य की स्थानीय जनता खूब प्रशंसा कर रही है.