ETV Bharat / state

जाम से परेशान केदारनाथ तीर्थयात्री धाम पहुंचकर भूल जा रहे सारे कष्ट, सुनाए अपने अनुभव - चारधाम यात्रा 2023

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. सभी लोग बाबा केदार के दर्शन को लालायित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रात में भी मंदिर के कपाट खुले रखे जा रहे हैं. हालांकि, विशेष समयावधि में कपाट बंद रखे जाते हैं. वहीं, केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले यात्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोई खुश है तो कोई नाखुश नजर आ रहा है.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 4:49 PM IST

यात्रियों ने शेयर किए अपने अनुभव.

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. बाबा के दर्शन कर कई यात्री बेहद खुश हैं, तो कई यात्री जाम को लेकर नाखुश भी नजर आ रहे हैं. खासकर यात्री पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की आवाजाही और सोनप्रयाग में लग रहे जाम से परेशान हैं. उनका कहना है कि हर तरफ जाम ही जाम है. ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

Kedarnath Yatra
बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

करीब 9 लाख यात्री कर चुके बाबा के दर्शनः यात्रियों का कहना है कि केदारनाथ पहुंचकर उन्हें अच्छे से दर्शन हो रहे हैं. लेकिन यात्रा के शुरुआती चरण में ही जाम और घोड़े-खच्चरों से धक्के खाकर केदारनाथ पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हे परेशानियां हो रही हैं. वहीं, अभी तक 8 लाख 90 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25.50 लाख पार, 'फिट' ड्राइवरों को ही होगी यात्रा की परमिशन

केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में हो रहा इजाफाः उम्मीद जताई जा रही है कि मॉनसून सीजन शुरू होने तक करीब 12 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. केदारनाथ में यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगातार बढ़ती जा रही है. हेलीकॉप्टर के जरिए अभी तक करीब 44 हजार यात्री केदार धाम पहुंच चुके हैं. जबकि, बाकी यात्री पैदल, घोड़े खच्चर और डंडी कंडी से ही धाम पहुंचे हैं.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ में दर्शन कर यात्री खुश

रात में भी हो रहे बाबा के दर्शनः बदरी केदार मंदिर समिति ने लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने के समय में भी बदलाव किया है. रात के समय भी मंदिर के कपाट खुले रखे गए हैं, ताकि यात्री रात के समय में भी दर्शन कर सके. केदारनाथ धाम में दर्शन कर यात्री बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि बाबा के दर्शन अच्छे से हो रहे हैं, दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

सीतापुर और सोनप्रयाग में जाम में फंस रहे यात्रीः वहीं, केदारनाथ की यात्रा पर आए यात्रियों का कहना है कि शुरुआत में उन्हें परेशानियां हो रही हैं. खासकर सीतापुर और सोनप्रयाग में यात्रियों को घंटों तक जाम के झाम में फंसना पड़ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों और पैदल चलने वाले यात्रियों के एक साथ चलने से आवाजाही में परेशानी पेश आ रही है.

यात्रियों ने शेयर किए अपने अनुभव.

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. बाबा के दर्शन कर कई यात्री बेहद खुश हैं, तो कई यात्री जाम को लेकर नाखुश भी नजर आ रहे हैं. खासकर यात्री पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की आवाजाही और सोनप्रयाग में लग रहे जाम से परेशान हैं. उनका कहना है कि हर तरफ जाम ही जाम है. ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

Kedarnath Yatra
बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

करीब 9 लाख यात्री कर चुके बाबा के दर्शनः यात्रियों का कहना है कि केदारनाथ पहुंचकर उन्हें अच्छे से दर्शन हो रहे हैं. लेकिन यात्रा के शुरुआती चरण में ही जाम और घोड़े-खच्चरों से धक्के खाकर केदारनाथ पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हे परेशानियां हो रही हैं. वहीं, अभी तक 8 लाख 90 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25.50 लाख पार, 'फिट' ड्राइवरों को ही होगी यात्रा की परमिशन

केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में हो रहा इजाफाः उम्मीद जताई जा रही है कि मॉनसून सीजन शुरू होने तक करीब 12 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. केदारनाथ में यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगातार बढ़ती जा रही है. हेलीकॉप्टर के जरिए अभी तक करीब 44 हजार यात्री केदार धाम पहुंच चुके हैं. जबकि, बाकी यात्री पैदल, घोड़े खच्चर और डंडी कंडी से ही धाम पहुंचे हैं.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ में दर्शन कर यात्री खुश

रात में भी हो रहे बाबा के दर्शनः बदरी केदार मंदिर समिति ने लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने के समय में भी बदलाव किया है. रात के समय भी मंदिर के कपाट खुले रखे गए हैं, ताकि यात्री रात के समय में भी दर्शन कर सके. केदारनाथ धाम में दर्शन कर यात्री बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि बाबा के दर्शन अच्छे से हो रहे हैं, दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

सीतापुर और सोनप्रयाग में जाम में फंस रहे यात्रीः वहीं, केदारनाथ की यात्रा पर आए यात्रियों का कहना है कि शुरुआत में उन्हें परेशानियां हो रही हैं. खासकर सीतापुर और सोनप्रयाग में यात्रियों को घंटों तक जाम के झाम में फंसना पड़ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों और पैदल चलने वाले यात्रियों के एक साथ चलने से आवाजाही में परेशानी पेश आ रही है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.