रुद्रप्रयाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन वर्ष बाद भी सेमेस्टर अंक सुधार परीक्षा न होने से छात्र संगठन ने ऐसे छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में ना लटक सके. मांग पर कोई कार्रवाई न होने पर छात्र संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
महाविद्यालय के प्रतिनिधि लवकुश भट्ट ने कुलपति को ज्ञापन भेजकर कहा कि महाविद्यालय अगस्त्यमुनि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल से सम्बद्ध है. विश्वविद्यालय ने कुछ समय पूर्व सेमेस्टर को खत्म करने के बाद वार्षिक पैटर्न शुरू कर दिया है, जिससे यूजी सेमेस्टर के छात्रों की अंक सुधार अथवा बैक की परीक्षा 3 वर्ष बाद भी नहीं हो सकी है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.
पढ़ें-189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ
बीएससी की छात्र धर्मेन्द्र ने 2018 में बैक लगने के कारण 2019 में उन्होंने बैक पेपर का फॉर्म भरा, लेकिन अभी तक उनकी परीक्षा नहीं हो पाई है. इस प्रकार महाविद्यालय में कई छात्रों के बैक पेपर न होने से काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. छात्र संगठन ने विवि से ऐसे छात्रों को शीघ्र प्रोमोट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर मामले में कर्रवाई नहीं होगी तो छात्रसंघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
पढ़ें-डूंगरी पंथ और चमधार में मलबा आने से हाईवे बाधित, वाहनों की लगी कतार
स्कूल का पुश्ता ढहने से खतरा
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामपुर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण बीते दिन बारिश से ढह गया. जिससे विद्यालय प्रांगण और खेतों को नुकसान पहुंचा है. विद्यालय प्रांगण ढहने से बिजली का खम्बा ढहने की स्थिति में आ गया है. संकुल समन्वय तिलवाड़ा धीरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि यदि बिजली का खम्बा नहीं हटाया गया तो विद्यालय खुलने की स्थिति में नौनिहालों के लिए एक बड़ा खतरा बना रहेगा.