रुद्रप्रयाग: लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के कई क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं, जिस कारण ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मोटरमार्ग बंद होने के बाद सड़क पर बह रहे बरसाती गदेरों को वाहन चालक और स्कूली छात्र जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं.
गौर हो कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर बधाणीताल बांगर में बारिश का कहर जारी है. यहां बारिश होने के बाद बधाणीताल मोटरमार्ग बंद हो गया है. मोटरमार्ग पर उफान पर आया बरसाती नाला बह रहा है. जिसे स्थानीय लोग और स्कूली छात्र जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. उफान पर बह रहा बरसाती गदेरा हादसों को दावत दे रहा है. गदेरे का बहाव काफी तेज है, इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं.
पढ़ें-7 जिलों में जारी ORANGE ALERT, 19 अगस्त तक रहेगी भारी बारिश
स्कूली छात्र और लोग एक दूसरे के सहारे गदेरा पार कर रहे हैं. यह स्थिति रुद्रप्रयाग जनपद के अनेक हिस्सों की बनी हुई है. लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.