ETV Bharat / state

DM मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर का विरोध, कलक्ट्रेट में दिया धरना - नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना

रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल का ट्रांसफर टिहरी में किये जाने के बाद नाराज लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. कोरोना महामारी के बीच डीएम का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की जा रही है.

Protest in Rudraprayag Collectorate office
कलक्ट्रेट परिसर में लोगों ने दिया धरना.
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:19 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:36 AM IST

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के टिहरी जनपद में ट्रांसफर किये जाने के बाद जनता में आक्रोश बना हुआ है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने डीएम मंगेश घिल्डियाल के स्थानांतरण को दुखद बताया है. जिसको लेकर आज कलक्ट्रेट में लोगों ने धरना भी दिया.

DM मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर का विरोध.

लोगों का कहना है कि रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना महामारी को हराने के लिये जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के प्रयासों की चैन टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना को जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. जिसके कारण डीएम मंगेश घिल्डियाल के स्थानांतरण को तत्काल रोके जाने की मांग की जा रही है.

पढ़ें: लॉकडाउन में पूर्व मंत्री के ठेकेदार बेटे ने सड़क पर किया अवैध खनन, DM ने दी ये सजा

सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच जिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए था. जिलाधिकारियों के स्थानांतरण होने से जिले की जनता आक्रोशित है. सरकार ने जिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर जनता को मुसीबत में डाल दिया है.

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम की ओर से किये जा रहे प्रयासों के कारण ही अभी तक जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है. नये अधिकारियों का जिले में स्थानांतरण होने से कोरोना महामारी अपने पैर पसार सकती है.

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का स्थानांतरण रोका जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से डीएम मंगेश घिल्डियाल का ट्रांसफर को रोका नहीं गया तो स्थानीय जनता सड़कों में उतर आंदोलन करने को मजबूर होगी.

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के टिहरी जनपद में ट्रांसफर किये जाने के बाद जनता में आक्रोश बना हुआ है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने डीएम मंगेश घिल्डियाल के स्थानांतरण को दुखद बताया है. जिसको लेकर आज कलक्ट्रेट में लोगों ने धरना भी दिया.

DM मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर का विरोध.

लोगों का कहना है कि रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना महामारी को हराने के लिये जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के प्रयासों की चैन टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना को जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. जिसके कारण डीएम मंगेश घिल्डियाल के स्थानांतरण को तत्काल रोके जाने की मांग की जा रही है.

पढ़ें: लॉकडाउन में पूर्व मंत्री के ठेकेदार बेटे ने सड़क पर किया अवैध खनन, DM ने दी ये सजा

सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच जिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए था. जिलाधिकारियों के स्थानांतरण होने से जिले की जनता आक्रोशित है. सरकार ने जिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर जनता को मुसीबत में डाल दिया है.

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम की ओर से किये जा रहे प्रयासों के कारण ही अभी तक जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है. नये अधिकारियों का जिले में स्थानांतरण होने से कोरोना महामारी अपने पैर पसार सकती है.

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का स्थानांतरण रोका जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से डीएम मंगेश घिल्डियाल का ट्रांसफर को रोका नहीं गया तो स्थानीय जनता सड़कों में उतर आंदोलन करने को मजबूर होगी.

Last Updated : May 24, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.