ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: आर्मी कैंटीन में उड़ रही कोविड-19 नियमों की धज्जियां, डीएम ने भेजा नोटिस

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित आर्मी कैंटीन में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. लोग बिना मास्क पहने ही हाईवे व कैंटीन के भीतर खड़े हो रखे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. मामले में जिलाधिकारी ने आर्मी को नोटिस भी जारी कर दिया है.

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:27 PM IST

army canteen rudraprayag in corona crisis
आर्मी कैंटीन में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

रुद्रप्रयाग: जिले के आर्मी कैंटीन में कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. आर्मी कैंटीन में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रखी है. बदरीनाथ हाईवे से लेकर कैंटीन के भीतर तक लोग बिना मास्क दिखाई दे रहे हैं. पिछले महीने इसी आर्मी क्षेत्र से 38 जवान कोरोना पाॅजिटिव निकले थे, लेकिन बावजूद इसके कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आर्मी को नोटिस जारी कर दिया है कि अगर भविष्य में इस प्रकार की भीड़ लगने से कोई बीमारी होती है तो प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में आर्मी की कैंटीन स्थित है. पिछले महीने आर्मी के 38 जवान कोरोना पाॅजिटिव निकले थे, जिसके बाद सभी जवानों को उपचार के लिये आर्मी चिकित्सालय देहरादून भेजा गया था. लगभग एक महीने तक कैंटीन बंद रही थी, लेकिन अब कैंटीन खुलते ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है. बदरीनाथ हाईवे से लेकर कैंटीन के भीतर तक भारी भीड़ जमा हो रही है. कई लोग बिना मास्क पहने ही हाईवे व कैंटीन के भीतर खड़े हो रखे हैं. स्थिति यह है कि लोगों की अत्यधिक भीड़ के चलते हाईवे पर भी जाम लग रहा है. लोग जहां-तहां हाईवे पर एक साथ खड़े हो रखे हैं, जिस कारण कोरोना महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 868 नए मरीज, 1285 ने जीती जंग

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि पहले भी कुछ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिस कारण कैंटीन बंद की गई थी. पुन: कैंटीन खुलने के बाद वहां भीड़ जमा हो रही है. जिलाधिकारी स्तर से कैंटीन संचालकों और आर्मी के सक्षम अधिकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कैंटीन में पुलिस और प्रशासन की एक टीम भी नियुक्त की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: जिले के आर्मी कैंटीन में कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. आर्मी कैंटीन में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रखी है. बदरीनाथ हाईवे से लेकर कैंटीन के भीतर तक लोग बिना मास्क दिखाई दे रहे हैं. पिछले महीने इसी आर्मी क्षेत्र से 38 जवान कोरोना पाॅजिटिव निकले थे, लेकिन बावजूद इसके कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आर्मी को नोटिस जारी कर दिया है कि अगर भविष्य में इस प्रकार की भीड़ लगने से कोई बीमारी होती है तो प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में आर्मी की कैंटीन स्थित है. पिछले महीने आर्मी के 38 जवान कोरोना पाॅजिटिव निकले थे, जिसके बाद सभी जवानों को उपचार के लिये आर्मी चिकित्सालय देहरादून भेजा गया था. लगभग एक महीने तक कैंटीन बंद रही थी, लेकिन अब कैंटीन खुलते ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है. बदरीनाथ हाईवे से लेकर कैंटीन के भीतर तक भारी भीड़ जमा हो रही है. कई लोग बिना मास्क पहने ही हाईवे व कैंटीन के भीतर खड़े हो रखे हैं. स्थिति यह है कि लोगों की अत्यधिक भीड़ के चलते हाईवे पर भी जाम लग रहा है. लोग जहां-तहां हाईवे पर एक साथ खड़े हो रखे हैं, जिस कारण कोरोना महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 868 नए मरीज, 1285 ने जीती जंग

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि पहले भी कुछ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिस कारण कैंटीन बंद की गई थी. पुन: कैंटीन खुलने के बाद वहां भीड़ जमा हो रही है. जिलाधिकारी स्तर से कैंटीन संचालकों और आर्मी के सक्षम अधिकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कैंटीन में पुलिस और प्रशासन की एक टीम भी नियुक्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.