रुद्रप्रयाग: जनपद में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिले का बांगर क्षेत्र में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला छेनागाड-बक्सीर मोटरमार्ग कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. 6 ग्राम पंचायतों वाले इस क्षेत्र की आबादी 10 से 15 हजार के करीब है. इन दिनों बांगर क्षेत्र में जगह-जगह गदेरे उफान पर हैं. ग्रामीण जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं.
तस्वीरों में देखकर ही आपकी रूह कांप रही होगी, मगर पहाड़ के लोगों की सच्चाई यही है. ग्रामीण एक-दूसरे के सहारे इस गदेरे को पार कर रहे हैं. बरसात के दिनों में ग्रामीणों के ऐसे हालात हो जाते हैं, जो उन्हें कभी भी मौत के मुंह में धकेल सकते हैं. ग्रामीण जनता कई बार ऐसे गदेरों पर पुलिया निर्माण की मांग कर चुके हैं, मगर सरकार, शासन और प्रशासन उनकी सुनने को तैयार ही नहीं है.
पढ़ें- देहरादूनः चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई 48 यात्रियों की जान
रुद्रप्रयाग जिले का बांगर क्षेत्र आज के दौर में भी पिछड़ा हुआ है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण परेशान हैं. पैदल रास्तों पर बरसाती गदेरे तबाही मचा रहे हैं. दो सप्ताह से क्षेत्र को जोड़ने वाला मोटरमार्ग भी बंद पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण जनता को 13 से 14 किमी पैदल चलना पड़ रहा है.