ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पुल की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल, लोगों ने जताया रोष - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर पुनाड़ गदेरा पर पुलिया का निर्माण कराया गया था. लेकिन 20 दिनों के भीतर ही पुल का सीमेंट कई जगह से उखढ़ने लगा है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

rudraprayag
पुल की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 1:00 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऑल वेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पुनाड़ गदेरे पर निर्मित RCC पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पुल के एक एबेडमेंट का निचला हिस्सा गदेरे के तेज बहाव से खोखला हो गया है. वहीं, पुल का सीमेंट भी कई जगह से उखड़ने लगा है, जिससे सरिया बाहर निकल रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक ने नवनिर्मित पुल का जायजा लिया. साथ ही निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए जांच की बात कही.

पुल की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल

दरअसल, रुद्रप्रयाग मुख्यालय में बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर 20 दिन पहले ही नवनिर्मित पुल का शुभारंभ किया गया है और अभी से ही पुल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुल के पिलर कई जगह से टूट रहे हैं. लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने अपने इस कृत्य को छुपाने के लिए पिलर को चालाकी से ढक दिया था. जिससे लोगों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ रोष गहराता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड: सुब्रमण्यम स्वामी ने SC में दायर की SLP, कांग्रेस को मिला मौका

बताया जा रहा है कि सात दशक पुरानी डाट पुलिया को तोड़कर 15 मीटर लंबे और 12 मीटर चैड़े RCC पुल का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन पुल के डिजाइन और एबेडमेंट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. इस बारे में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पुल के डिजाइन को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी से मामले की जांच भी कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: रामनगर: कोटाबाग ब्लॉक में 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि

कार्यदायी संस्था की ओर से बीते 30 अगस्त को पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया था. इसकी लागात एक करोड़ 70 लाख बताई जा रही है. इस पुल पर यातायात भी शुरू करा दिया गया था. लेकिन 20 दिनों के भीतर ही पुल की डेक का सीमेंट उखड़ने लगा है, वहीं, गदेरे के तेज बहाव से पुल का एक एबेडमेंट का हिस्सा भी खोखला हो रहा है. स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. वहीं, स्थानीय विधायक भरत चौधरी ने भी पुलिया का निरीक्षण किया और पुलिया के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर लोगों के सवालों को जायज माना है.

रुद्रप्रयाग: ऑल वेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पुनाड़ गदेरे पर निर्मित RCC पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पुल के एक एबेडमेंट का निचला हिस्सा गदेरे के तेज बहाव से खोखला हो गया है. वहीं, पुल का सीमेंट भी कई जगह से उखड़ने लगा है, जिससे सरिया बाहर निकल रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक ने नवनिर्मित पुल का जायजा लिया. साथ ही निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए जांच की बात कही.

पुल की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल

दरअसल, रुद्रप्रयाग मुख्यालय में बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर 20 दिन पहले ही नवनिर्मित पुल का शुभारंभ किया गया है और अभी से ही पुल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुल के पिलर कई जगह से टूट रहे हैं. लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने अपने इस कृत्य को छुपाने के लिए पिलर को चालाकी से ढक दिया था. जिससे लोगों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ रोष गहराता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड: सुब्रमण्यम स्वामी ने SC में दायर की SLP, कांग्रेस को मिला मौका

बताया जा रहा है कि सात दशक पुरानी डाट पुलिया को तोड़कर 15 मीटर लंबे और 12 मीटर चैड़े RCC पुल का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन पुल के डिजाइन और एबेडमेंट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. इस बारे में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पुल के डिजाइन को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी से मामले की जांच भी कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: रामनगर: कोटाबाग ब्लॉक में 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि

कार्यदायी संस्था की ओर से बीते 30 अगस्त को पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया था. इसकी लागात एक करोड़ 70 लाख बताई जा रही है. इस पुल पर यातायात भी शुरू करा दिया गया था. लेकिन 20 दिनों के भीतर ही पुल की डेक का सीमेंट उखड़ने लगा है, वहीं, गदेरे के तेज बहाव से पुल का एक एबेडमेंट का हिस्सा भी खोखला हो रहा है. स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. वहीं, स्थानीय विधायक भरत चौधरी ने भी पुलिया का निरीक्षण किया और पुलिया के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर लोगों के सवालों को जायज माना है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.