ETV Bharat / state

पेयजल लाइन के पाइप हुए चोरी, पानी के लिए दूरस्थ स्रोतों की दौड़ लगा रहे ग्रामीण - रुद्रप्रयाग का नवासू गांव

रुद्रप्रयाग के बच्छणस्यूं पट्टी के ग्राम पंचायत नवासू के डांडरा तोक की पेयजल लाइन के पाइप पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने इसे लेकर जलसंस्थान के अधिकारियों से चोर के पकड़े जाने और समस्या के निस्तारण की मांग की है.

rudraprayag
अराजक तत्वों ने पेयजल लाइन के पाइप किए चोरी
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं पट्टी के ग्राम पंचायत नवासू के डांडरा तोक की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर पाइप चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई ठप होने से ग्रामीणों को दूरस्थ स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जलसंस्थान के अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है.

पढ़ें- जल संकट दूर करने में जुटा जीबी पंत संस्थान, 12 हिमालयी राज्यों को जल संकट से मिलेगी राहत

ग्राम पंचायत नवासू के खिंगासारी व डांडरा तोक के लिए लगभग एक दशक पूर्व डांडा-पित्रधार-गडोणी-खिंगासारी-डांडरा पेयजल योजना का निर्माण किया गया था. इस योजना से खिंगासारी व डांडरा तोक के लगभग 30 परिवारों को पानी मिल रहा है. वहीं, अराजक तत्वों ने बीते वर्षों में कई बार योजना को क्षति पहुंचाई है. लेकिन इस बार तो डांडरा तोक के लिए संचालित पेयजल लाइन के पाइप ही चोरी हो गए.

स्थानीय गोपाल सिंह रौथाण, दिनेश रौथाण आदि ने बताया कि गडोली से डांडरा के बीच पाइप लाइन के दो पाइप चोरी किए गए हैं, जबकि एक को तोड़ा गया है, जिस कारण बीते सोमवार से पेयजल सप्लाई ठप है. जिसे लेकर उन्होंने जलसंस्थान से चोरों को पकड़ने के साथ ही योजना की मरम्मत कर जलापूर्ति की मांग की है. इधर, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है, संबंधित जेई को स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा है.

रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं पट्टी के ग्राम पंचायत नवासू के डांडरा तोक की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर पाइप चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई ठप होने से ग्रामीणों को दूरस्थ स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जलसंस्थान के अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है.

पढ़ें- जल संकट दूर करने में जुटा जीबी पंत संस्थान, 12 हिमालयी राज्यों को जल संकट से मिलेगी राहत

ग्राम पंचायत नवासू के खिंगासारी व डांडरा तोक के लिए लगभग एक दशक पूर्व डांडा-पित्रधार-गडोणी-खिंगासारी-डांडरा पेयजल योजना का निर्माण किया गया था. इस योजना से खिंगासारी व डांडरा तोक के लगभग 30 परिवारों को पानी मिल रहा है. वहीं, अराजक तत्वों ने बीते वर्षों में कई बार योजना को क्षति पहुंचाई है. लेकिन इस बार तो डांडरा तोक के लिए संचालित पेयजल लाइन के पाइप ही चोरी हो गए.

स्थानीय गोपाल सिंह रौथाण, दिनेश रौथाण आदि ने बताया कि गडोली से डांडरा के बीच पाइप लाइन के दो पाइप चोरी किए गए हैं, जबकि एक को तोड़ा गया है, जिस कारण बीते सोमवार से पेयजल सप्लाई ठप है. जिसे लेकर उन्होंने जलसंस्थान से चोरों को पकड़ने के साथ ही योजना की मरम्मत कर जलापूर्ति की मांग की है. इधर, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है, संबंधित जेई को स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.