ETV Bharat / state

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ जा रहे हैं तो ये ध्यान रखें, रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर रोके जा रहे यात्री - Kedarnath pilgrims stopped at Rudraprayag

केदारनाथ धाम में हो रही बफर्बारी के बीच धाम की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को जवाड़ी बाईपास पर रोका जा रहा है. जिला प्रशासन सभी यात्रियों से मौसम ठीक होने के बाद ही यात्रा करने की अपील कर रहा है. अनाउंसमेंट के जरिये तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम के मौसम के बारे में जानकारी दी जा रही है.

Etv Bharat
केदारनाथ में पल पल बिगड़ रहा मौसम
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:52 PM IST

Updated : May 1, 2023, 4:01 PM IST

रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर रोके जा रहे यात्री

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से अब तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका जा रहा है. धाम में रहने और खाने की उचित व्यवस्था नहीं है. साथ ही धाम में हो रही बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग बाईपास पर रोककर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है.

बता दें मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश एवं हिमपात हो रहा है. ऐसे में केदारनाथ धाम के लिए दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों से मौसम साफ होने के बाद यात्रा करने की अपील कर रहा है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर तीर्थयात्रियों के वाहनों को रोका जा रहा है. उन्हें रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के आस-पास ठहरने को कहा जा रहा है, जबकि तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. अनाउंसमेंट के जरिये तीर्थयात्रियों को रोककर उन्हें बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण धाम में श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो सकती हैं. यात्रा पड़ावों में भी रहने और खाने की उचित व्यवस्था नहीं है, जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ राजमार्ग के बुरे हाल हो चुके हैं. ऐसे में केदारनाथ धाम की यात्रा करना सुरक्षित नहीं है.

केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. यात्रा को नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं. सोनप्रयाग से साढ़े दस बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सभी यात्रियों से अपील है की अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. जिला प्रशासन का सहयोग करें. सभी यात्रियों से अपेक्षा की कि मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करें.

मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग

वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने जवाड़ी बाईपास से सिरोहबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिए कि सिरोहबगड़ भू-स्खलन क्षेत्र में खराब मौसम के दृष्टिगत जेसीबी मशीन हर समय उपलब्ध रहे, ताकि मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए खोला जा सके. जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में डामरीकरण का कार्य तत्परता से किया जा रहा है.

इधर, भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस के जवान भी जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं के सुरक्षा प्रबन्धन के साथ ही उनकी सेवा व मौसम के अनुरूप मार्ग-दर्शन करने के निर्देश दिए हैं.

केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल द्वारा धाम तक पहुंच चुके श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराते हुए सुगम दर्शन कराये जा रहे हैं. असहाय व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है. सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद संभव हो सके तो वापस जाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा जो श्रद्धालु केदारनाथ धाम में रुकना चाह रहे हैं, उन्हें समय रहते स्वयं के रुकने की व्यवस्था करने की हिदायत दी जा रही है.

डॉ विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग

डाॅ विशाखा ने लगातार हो रही बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील कि वे अपने होटल या कमरों की बुकिंग कन्फर्म होने पर ही केदारनाथ में रुकने का प्लान करें. अन्यथा वर्तमान दशा में अपने यात्रा प्लान को कुछ पीछे भी किया जा सकता है. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए. अपने साथ गर्म कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने, बरसाती, छाता, जरूरी दवाइयां इत्यादि साथ लेकर अवश्य चलें. केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के बीच भक्त बाबा के दर्शनों को लेकर लाइन में लगे हैं. इन श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में पंडा समाज की ओर से लाइन में लगे तीर्थयात्रियों के लिए चाय की व्यवस्था की जा रही है. तीर्थ पुरोहित समाज के लोग तीर्थयात्रियों को चाय पिलाकर उन्हें एनर्जी का अहसास करा रहे हैं.

  • Uttarakhand | For the past few days, adverse conditions have prevailed in Kedarnath & Badrinath with continuous rainfall & snowfall. All steps have been taken for a pleasant Darshan for the pilgrims. But still, pilgrims are requested to take precautions: Ajendra Ajay, President,… pic.twitter.com/IY20VDidxP

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंदिर समिति ने भी की अपील: बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बिगड़ रहे मौसम को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ और बदरीनाथ में प्रतिकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. तीर्थयात्रियों के सुखद दर्शन के लिए सभी कदम उठाए गए हैं, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सावधानी बरतें

रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर रोके जा रहे यात्री

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से अब तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका जा रहा है. धाम में रहने और खाने की उचित व्यवस्था नहीं है. साथ ही धाम में हो रही बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग बाईपास पर रोककर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है.

बता दें मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश एवं हिमपात हो रहा है. ऐसे में केदारनाथ धाम के लिए दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों से मौसम साफ होने के बाद यात्रा करने की अपील कर रहा है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर तीर्थयात्रियों के वाहनों को रोका जा रहा है. उन्हें रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के आस-पास ठहरने को कहा जा रहा है, जबकि तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. अनाउंसमेंट के जरिये तीर्थयात्रियों को रोककर उन्हें बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण धाम में श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो सकती हैं. यात्रा पड़ावों में भी रहने और खाने की उचित व्यवस्था नहीं है, जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ राजमार्ग के बुरे हाल हो चुके हैं. ऐसे में केदारनाथ धाम की यात्रा करना सुरक्षित नहीं है.

केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. यात्रा को नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं. सोनप्रयाग से साढ़े दस बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सभी यात्रियों से अपील है की अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. जिला प्रशासन का सहयोग करें. सभी यात्रियों से अपेक्षा की कि मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करें.

मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग

वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने जवाड़ी बाईपास से सिरोहबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिए कि सिरोहबगड़ भू-स्खलन क्षेत्र में खराब मौसम के दृष्टिगत जेसीबी मशीन हर समय उपलब्ध रहे, ताकि मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए खोला जा सके. जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में डामरीकरण का कार्य तत्परता से किया जा रहा है.

इधर, भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस के जवान भी जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं के सुरक्षा प्रबन्धन के साथ ही उनकी सेवा व मौसम के अनुरूप मार्ग-दर्शन करने के निर्देश दिए हैं.

केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल द्वारा धाम तक पहुंच चुके श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराते हुए सुगम दर्शन कराये जा रहे हैं. असहाय व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है. सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद संभव हो सके तो वापस जाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा जो श्रद्धालु केदारनाथ धाम में रुकना चाह रहे हैं, उन्हें समय रहते स्वयं के रुकने की व्यवस्था करने की हिदायत दी जा रही है.

डॉ विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग

डाॅ विशाखा ने लगातार हो रही बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील कि वे अपने होटल या कमरों की बुकिंग कन्फर्म होने पर ही केदारनाथ में रुकने का प्लान करें. अन्यथा वर्तमान दशा में अपने यात्रा प्लान को कुछ पीछे भी किया जा सकता है. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए. अपने साथ गर्म कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने, बरसाती, छाता, जरूरी दवाइयां इत्यादि साथ लेकर अवश्य चलें. केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के बीच भक्त बाबा के दर्शनों को लेकर लाइन में लगे हैं. इन श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में पंडा समाज की ओर से लाइन में लगे तीर्थयात्रियों के लिए चाय की व्यवस्था की जा रही है. तीर्थ पुरोहित समाज के लोग तीर्थयात्रियों को चाय पिलाकर उन्हें एनर्जी का अहसास करा रहे हैं.

  • Uttarakhand | For the past few days, adverse conditions have prevailed in Kedarnath & Badrinath with continuous rainfall & snowfall. All steps have been taken for a pleasant Darshan for the pilgrims. But still, pilgrims are requested to take precautions: Ajendra Ajay, President,… pic.twitter.com/IY20VDidxP

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंदिर समिति ने भी की अपील: बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बिगड़ रहे मौसम को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ और बदरीनाथ में प्रतिकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. तीर्थयात्रियों के सुखद दर्शन के लिए सभी कदम उठाए गए हैं, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सावधानी बरतें

Last Updated : May 1, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.