ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस: क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन, देवेश और काजल ने मारी बाजी - organizing cross country race rudraprayag

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया. जिसमें महिला और पुरूष ने भाग लिया. क्रॉस कंट्री स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ पेट्रोल पंप तक और वहां से वापस स्टेडियम तक आयोजित की गई.

cross country
क्रॉस कंट्री
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 10:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया. जिसमें महिला और पुरूष ने भाग लिया. क्रॉस कंट्री दौड़ निम के देवेश बिष्ट ने जीती. वहीं, महिला वर्ग में राबाइंका अगस्त्यमुनि की काजल विजेता रही.

क्रॉस कंट्री स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ पेट्रोल पंप तक और वहां से वापस स्टेडियम तक आयोजित की गई. पुरूष वर्ग में निम के देवेश विष्ट प्रथम, परमवीर द्वितीय, आलोक तृतीय, अजय चतुर्थ, पवन पंचम और राजवीर षष्टम स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग में राबाइका की काजल प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय की प्रतीक्षा द्वितीय, सोनम तृतीय, अमीषा चतुर्थ, आकृति पंचम और राबाइका की कशिश षष्टम स्थान पर रही. विजेताओं को बीईओ केएल रड़वाल और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गीता गोरखा ने पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के साथ उत्तराखंड सरकार की बढ़ी चुनौती

इससे पूर्व स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ को बीडीओ सीपी सेमवाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया और इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर शपथ भी दिलवाई. वहीं, इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. जबकि, कार्यक्रम का संचालन आलोक नेगी ने किया.

रुद्रप्रयाग: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया. जिसमें महिला और पुरूष ने भाग लिया. क्रॉस कंट्री दौड़ निम के देवेश बिष्ट ने जीती. वहीं, महिला वर्ग में राबाइंका अगस्त्यमुनि की काजल विजेता रही.

क्रॉस कंट्री स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ पेट्रोल पंप तक और वहां से वापस स्टेडियम तक आयोजित की गई. पुरूष वर्ग में निम के देवेश विष्ट प्रथम, परमवीर द्वितीय, आलोक तृतीय, अजय चतुर्थ, पवन पंचम और राजवीर षष्टम स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग में राबाइका की काजल प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय की प्रतीक्षा द्वितीय, सोनम तृतीय, अमीषा चतुर्थ, आकृति पंचम और राबाइका की कशिश षष्टम स्थान पर रही. विजेताओं को बीईओ केएल रड़वाल और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गीता गोरखा ने पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के साथ उत्तराखंड सरकार की बढ़ी चुनौती

इससे पूर्व स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ को बीडीओ सीपी सेमवाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया और इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर शपथ भी दिलवाई. वहीं, इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. जबकि, कार्यक्रम का संचालन आलोक नेगी ने किया.

Intro:निम के देवेश और राबाइंका की काजल बनी दौड़ की विजेता
खेल विभाग की ओर से आयोजित की गई क्रास कण्ट्री दौड़
रुद्रप्रयाग। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग द्वारा आयोजित क्राॅस कण्ट्री दौड़ निम के देवेश बिष्ट ने जीती। महिला वर्ग में राबाइंका अगस्त्यमुनि की काजल विजेता रही। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग द्वारा पूरूष एवं महिला वर्ग में क्राॅस कण्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। Body:स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ पेट्रोल पम्प तक तथा वहां से वापस स्टेडियम तक आयोजित की गई। पुरूष वर्ग में निम के देवेश विष्ट प्रथम, परमवीर द्वितीय, आलोक तृतीय, अजय चतुर्थ, पवन पंचम तथा राजवीर षष्टम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राबाइका की काजल प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय की प्रतीक्षा द्वितीय, सोनम तृतीय, अमीषा चतुर्थ, आकृति पंचम तथा राबाइका की कशिश षष्टम स्थान पर रही। विजेताओं को बीईओ केएल रड़वाल तथा होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ गीता गोरखा ने पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। संचालन आलोक नेगी ने किया। इससे पूर्व स्टेडियम में क्राॅस कण्ट्री दौड़ को बीडीओ सीपी सेमवाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा प्रतिभागियों को मतदाता दिवस के उपलक्ष पर शपथ भी दिलवाई।
फोटो - क्राॅस कण्ट्री दौड़ के विजेताओं के साथ अतिथिगण Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.