रुद्रप्रयाग: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak) समेत अन्य भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी (UKD leader Mohit Dimri) की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन आंदोलन को विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों ने अपना समर्थन दिया. वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने भर्ती घोटालों को लेकर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल किया.
मोहित डिमरी का विरोध प्रदर्शन जारी: UKSSSC paper leak मामले में उत्तराखंड एसटीएफ अभीतक 29 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. लेकिन उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी का कहना है कि सरकार भर्ती घपलों में सिर्फ छोटी मछलियों को ही पकड़ रही है, जबकि बड़े मगरमच्छों का नाम सामने नहीं आ रहा है. इसीलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग (CBI probe in UKSSSC paper leak case) की है, लेकिन सरकार सीबीआई जांच नहीं करना चाहती है, क्योंकि इसके कई सफेदपोश और अधिकारी जेल जा सकते हैं.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: CM धामी से मिले चयनित अभ्यर्थी, 'नहीं होने देंगे निराश'
वहीं राजधानी देहरादून में यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस, उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियां और सहकारिता घोटाले जैसे मुद्दों को लेक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए उसके बाद एक जुलूस की शक्ल में घंटा घर से होते हुए एश्ले हॉल चौक पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन किया.
महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि भाजपा शासनकाल में नियुक्तियों को लेकर भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता बरती गई है. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी, सहकारिता, विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार से मांग करती है कि इसमें सीबीआई जांच कराई जाए और जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएय. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.