रुद्रप्रयाग: पोषण माह अभियान की शुरूआत पोषण पोटली बांटकर की गयी. इस दौरान महिलाओं को स्तनपान, प्रसव से पहले देखभाल, खून की कमी, स्वच्छ्ता आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी. विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में पोषण माह का शुभारंभ किया गया.
शुभारंभ के अवसर पर पोषण पोटली को लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंकुरित अनाज उपलब्ध कराना है. पोषण माह के तहत ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नंदा देवी, गौरा देवी योजना के तहत आवेदन भराने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिले स्मार्टफोन, मोबाइल ऐप पर होंगे काम
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत टीकाकरण के कारण लंबित किश्तों के भुगतान की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने व स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह के भीतर टीकाकरण कराने के निर्देश बाल विकास अधिकारी ने दिए. 19 से 24 सितंबर तक बाल विकास व ग्राम्य विकास विभाग को स्वच्छता अभियान के तहत प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को धारे, गाड़-गदेरे की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए.
तीस सितंबर को पोषण माह के अंतिम दिवस को अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद आगनबाड़ी दीदी के नाम से सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर सीडीओ मनविंदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय, सीडीपीओ शैली, महिला शक्ति केंद्र से दीपिका कांडपाल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से अंकिता, शिल्पी भंडारी, डॉली पंवार आदि लोग उपस्थित रहे.