रुद्रप्रयाग: मानसून सीजन में प्रदेश के जिलों में डेंगू का कहर जारी है. वहीं, अब डेंगू ने पहाड़ी जिलों में भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर जखोली ब्लॉक में सुमाड़ी भरदार क्षेत्र में डेंगू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान करीब स्वास्थ्य विभाग की सैकड़ों लोगों की परीक्षण किया.
बता दें कि पिछले कई दिनों से सुमाड़ी गांव में महिलाएं, पुरुष और बच्चे बुखार से पीड़ित हैं. लोगों का कहना है कि गांव में डेंगू के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, गांव की ही एक महिला की देहरादून में उपचार के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद महिला में डेंगू पुष्टि होने के बाद सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का निरीक्षण किया.
पढ़ें:देहरादून: नियमों को ताक पर रखकर लक्कड़ मंडी को किया शिफ्ट, लोगों में आक्रोश
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को पेयजल स्रोतों को साफ रखने और एकत्रित गोबर को ढकने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि डेंगू वहीं पनपता है, जहां साफ पानी जमा होता है. गांव में फैल रही बीमारी को देखते हुए इलाके में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ डेंगू की संभावनाओं को देखते हुए नगर पालिका की ओर से पूरे सुमाड़ी गांव में मेलाथियान का छिड़काव किया गया. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने सुमाड़ी गांव पहुंचकर फॉगिंग भी किया.
पढ़ें:विकासनगर: जलभराव से मार्ग का बुरा हाल, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रुद्रप्रयाग के एसीएमओ संजय कुमार ने बताया कि सुमाड़ी गांव में लोगों के बुखार से पीड़ित होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाइयां वितरित की गईं. साथ ही गांव में फॉगिंग के साथ ही मेलाथियान का छिड़काव भी कर दिया गया है और ग्रामीणों को एहतियात बरतने को कहा गया है.