रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब इस हादसे में लापता लोगों का आंकड़ा पहुंचा 23 पहुंच गया है. इसके साथ ही कल मिले शवों की शिनाख्त भी हो गई है. जिन शवों की शिनाख्त हुई है उनके नाम प्रशासन की लिस्ट में शामिल नहीं थे. गौरीकुंड हादसे में अभी भी 20 लोग लापता चल रहे हैं. घटना स्थल के साथ ही मंदाकिनी नदी में रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस सहित अन्य टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी हुई हैं.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 20 लोगों का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है. खोजबीन व रेस्क्यू के दौरान अब तक 3 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की गई है जो नेपाल मूल के हैं. जिसमें देवी बहादुर, तेगबहादुर, प्रकाश टम्टा नेपाल के हैं.
पढे़ं-केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे की चपेट में आई तीन दुकानें, 3 शव बरामद, 17 लोग लापता
सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन आपरेशन आज भी जारी रहा. दिन भर रेस्क्यू चलने के बाद भी कोई लापता व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया. कल सुबह रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य शुरू कर दिया जायेगा. घटना स्थल पर ड्रोन सहित अन्य मशीनों के जरिये रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हुये हैं.. उन्होंने बताया जो शव मिले हैं, उनके नाम शुक्रवार को जारी लिस्ट में नहीं थे. इन लोगों की शिनाख्त के बाद ही घटना में 23 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है.
पढे़ं- पल भर में दफ्न हुई 20 जिंदगियां, संभलने का तक नहीं मिला मौका, बेहद खतरनाक था गौरीकुंड हादसा
इससे पहले आज आपदा सचिव डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा, आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय व विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने गौरीकुंड में भू-स्खलन एवं आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने यहां खोजबीन कार्यों का जायजा लिया.