रुद्रप्रयाग: नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से विकासखंड अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ में स्वयं सेवकों और युवा मंडल सदस्यों की ओर से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, सही तरीके से हाथ धोना और घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है.
बता दें, विकासखंड अगस्त्यमुनि के ग्राम औंण में युवा मंडल रतूड़ा के अध्यक्ष सुमित सिंह, सदस्य संकल्प रौथाण औक ग्राम तोरियाल में युवा मंडल तोरियाल के अध्यक्ष विक्रांत चौधरी ने घर पर बनाए गए मास्क का वितरण किया और साथ ही ग्रामीणों को घर से निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए जागरुक भी किया, इस अभियान में लगभग साढ़े तीन सौ मास्क वितरित किए गए.
पढ़े- मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा? इसी बात पर दो पक्षों में भिड़ंत, 6 लोग घायल
वहीं, इसके अलावा स्वयं सेवकों और युवा मंडलों ने सभी ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप की पूर्ण जानकारी दी और बताया कि एप के माध्यम से हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. साथ ही कोविड-19 ट्रेनिंग पोर्टल की जानकारी गांव में रह रहे बच्चों को दी, जिससे बच्चे कोविड-19 के संदर्भ में कोई भी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर अपने सभी परिवार वालों और गांव वालों को जागरुक कर सके.