ETV Bharat / state

केदारनाथ में श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद में जुटे हैं NDRF के जवान, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एनडीआरएफ के जवान केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद में जुटे हैं. एनडीआरएफ के जवानों को एसपी डाॅ भदाणे ने प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की. जवान घायल और अस्वस्थ श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा रहे हैं, जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 11:54 AM IST

Updated : May 15, 2023, 12:09 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ के जवान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ये जवान जहां तीर्थयात्रियों को ग्लेशियरों के बीच से सुरक्षित निकाल रहे हैं, वहीं श्रद्धालुओं के चोटिल होने या अस्वस्थ होने पर शीघ्रता से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा रहे हैं. एनडीआरएफ जवानों की कार्य कुशलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा भदाणे ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है.

केदारनाथ यात्रा के दौरान बीती तीन मई को कुबेर गदेरे के समीप आये ग्लेशियर के कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. बाधित यात्रा मार्ग को खोलने में एनडीआरएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भैरव गदेरे के निकट भी ग्लेशियर टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. इन स्थानों पर आज की तिथि तक यात्रियों की सुरक्षित यात्रा कराने में एनडीआरएफ के जवान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. साथ ही ये जवान घायल श्रद्धालुओं के साथ ही अस्वस्थ होने पर यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें-इस बार हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या की गई सीमित, बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को करना होगा अगले आदेश का इंतजार

यात्रा पड़ावों में तैनात एनडीआरएफ के जवान कार्यक्षमता का परिचय देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगे हैं. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने ऐसे 16 जवानों को सम्मानित किया है, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में यात्रा मार्ग को खोलने और श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा कराने में अपनी भूमिका निभाई. इन कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं उचित नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्मानित होने वालों में 16 एनडीआरएफ के जवान हैं.

पुलिस की ओर से राजूएस धपोला, निरीक्षक जीडी अमीर चन्द, सौरभ कुमार, लीलाधर शर्मा, मुलिक अमोल, विजय शंकर, निकेश तोमर, अनोज यादव, मोनवीर, नरेश उपाध्याय, मनोज सिंह, मान सिंह, उमेश सिंह, बजरंग सिंह, गणेश चन्द्र, मंजीत लाल को सम्मानित किया गया है. ड्यूटी में तैनात अन्य 30 कार्मिकों को भी पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की ओर से सम्मानित किया गया, जिसमें एसडीआरएफ एवं पुलिस के कार्मिक शामिल हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ के जवान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ये जवान जहां तीर्थयात्रियों को ग्लेशियरों के बीच से सुरक्षित निकाल रहे हैं, वहीं श्रद्धालुओं के चोटिल होने या अस्वस्थ होने पर शीघ्रता से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा रहे हैं. एनडीआरएफ जवानों की कार्य कुशलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा भदाणे ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है.

केदारनाथ यात्रा के दौरान बीती तीन मई को कुबेर गदेरे के समीप आये ग्लेशियर के कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. बाधित यात्रा मार्ग को खोलने में एनडीआरएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भैरव गदेरे के निकट भी ग्लेशियर टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था. इन स्थानों पर आज की तिथि तक यात्रियों की सुरक्षित यात्रा कराने में एनडीआरएफ के जवान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. साथ ही ये जवान घायल श्रद्धालुओं के साथ ही अस्वस्थ होने पर यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें-इस बार हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या की गई सीमित, बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को करना होगा अगले आदेश का इंतजार

यात्रा पड़ावों में तैनात एनडीआरएफ के जवान कार्यक्षमता का परिचय देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगे हैं. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने ऐसे 16 जवानों को सम्मानित किया है, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में यात्रा मार्ग को खोलने और श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा कराने में अपनी भूमिका निभाई. इन कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं उचित नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्मानित होने वालों में 16 एनडीआरएफ के जवान हैं.

पुलिस की ओर से राजूएस धपोला, निरीक्षक जीडी अमीर चन्द, सौरभ कुमार, लीलाधर शर्मा, मुलिक अमोल, विजय शंकर, निकेश तोमर, अनोज यादव, मोनवीर, नरेश उपाध्याय, मनोज सिंह, मान सिंह, उमेश सिंह, बजरंग सिंह, गणेश चन्द्र, मंजीत लाल को सम्मानित किया गया है. ड्यूटी में तैनात अन्य 30 कार्मिकों को भी पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की ओर से सम्मानित किया गया, जिसमें एसडीआरएफ एवं पुलिस के कार्मिक शामिल हैं.

Last Updated : May 15, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.