रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) की यात्रा के लिये मौसम दुश्वार बना हुआ है. आए दिन केदारघाटी में मूसलाधार बारिश होने के कारण (Heavy rain in kedarnath valley) केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह आवाजाही प्रभावित हो रहा है. जिस कारण केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार शाम पांच बजे केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) फाटा में बंद हो गया था, जो कि आज सुबह 10 बजे खुल पाया. इस बीच हजारों यात्री हाईवे पर ही फंसे रहे. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ धाम में भी लगातार बारिश जारी है.
इन दिनों विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा चरम पर है. रोजाना 14 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं, लेकिन यात्रा में मौसम लगातार बाधक बन रहा है. पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. वैसे इन दिनों बारिश के बाद भूस्खलन कम ही होता है, लेकिन यहां अभी भी पहाड़ी भरभराकर टूट रही हैं.
वहीं, केदारनाथ हाईवे पर फाटा में कल शाम पांच बजे पहाड़ी टूट गई थी. पहाड़ी से मलबा इतना अधिक आ गया था कि हाईवे को खोलने में 15 घंटे से अधिक का समय लग गया. इस बीच हजारों यात्री हाईवे पर ही फंसे रहे. कई यात्रियों को पुलिस द्वारा रात को ही वापस भेजा गया जबकि कई यात्री हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे. केदारघाटी के व्यापारी नितिन जमलोकी ने बताया कि देर शाम हाईवे बंद होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति देखी गई और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.