ETV Bharat / state

ऊखीमठ में बंदरों का आतंक, शख्स पर हमला कर किया लहूलुहान - ओंकारेश्वर मंदिर

ऊखीमठ में बंदरों का आतंक इस कदर है कि अब ग्रामीणों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है. बीती रोज श्याम सिंह बिष्ट पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था. ऐसे में उन्होंने बचने के लिए छत से छलांग लगाई तो पैर पर चोट आ गई. आज भी वीर सिंह रावत पर बंदरों ने हमला बोल दिया. जिससे उनके सिर पर गहरे घाव हो गए.

Monkey Attacked on Man in Ukhimath
ऊखीमठ में बंदरों का आतंक
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 5:33 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर लहूलुहानकर रहे हैं. बंदरों के आतंक के लिए नौनिहालों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. महिलाएं भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं. इतना ही नहीं बंदर घरों में भी घुस रहे हैं. आज भी बंदरों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.

बता दें कि बीते लंबे समय से ऊखीमठ नगर पंचायत (Ukhimath Nagar Panchayat) क्षेत्र में बंदरों का आतंक (Ukhimath Monkey Attack) बना हुआ है. स्थानीय जनता प्रशासन, वन विभाग और नगर पंचायत को कह-कहकर थक चुकी है, लेकिन कोई भी जनता की बातों को नहीं सुन रहा है. जिस कारण हर दिन घटनाएं घट रही हैं और लोग परेशान हो चुके हैं. बीते दिन ओंकारेश्वर वार्ड में अपने घर की छत में टहल रहे श्याम सिंह बिष्ट पर अचानक से बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए उन्होंने छत से छलांग लगाई और उनके पैर में चोट आ गई.
ये भी पढ़ेंः किंग कोबरा को रास आ रही ऊखीमठ की फिजा, सबसे बड़ा सांप दिखने से डरे लोग

मंगलवार को ओंकारेश्वर मंदिर के पास वीर सिंह रावत पर भी बंदरों के झुंड ने अचानक से हमला (Monkey Attacked on Man) कर सिर पर गहरे घाव कर दिए. जिसके बाद उन्हें पीएचसी ऊखीमठ में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया गया. ऊखीमठ नगर क्षेत्र में दो महीने के भीतर बदरों के हमले की 20 से ज्यादा घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं, खूंखार बंदर वृद्ध महिलाओं और स्कूली बच्चों पर ज्यादा हमले कर रहे हैं. जिससे लोग आवाजाही करने में भी डर रहे हैं. ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple Ukhimath) के पास बंदरों के काटने की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों की ओर से शासन को ज्ञापन भी भेजा गया, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.

रुद्रप्रयागः केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर लहूलुहानकर रहे हैं. बंदरों के आतंक के लिए नौनिहालों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. महिलाएं भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं. इतना ही नहीं बंदर घरों में भी घुस रहे हैं. आज भी बंदरों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.

बता दें कि बीते लंबे समय से ऊखीमठ नगर पंचायत (Ukhimath Nagar Panchayat) क्षेत्र में बंदरों का आतंक (Ukhimath Monkey Attack) बना हुआ है. स्थानीय जनता प्रशासन, वन विभाग और नगर पंचायत को कह-कहकर थक चुकी है, लेकिन कोई भी जनता की बातों को नहीं सुन रहा है. जिस कारण हर दिन घटनाएं घट रही हैं और लोग परेशान हो चुके हैं. बीते दिन ओंकारेश्वर वार्ड में अपने घर की छत में टहल रहे श्याम सिंह बिष्ट पर अचानक से बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए उन्होंने छत से छलांग लगाई और उनके पैर में चोट आ गई.
ये भी पढ़ेंः किंग कोबरा को रास आ रही ऊखीमठ की फिजा, सबसे बड़ा सांप दिखने से डरे लोग

मंगलवार को ओंकारेश्वर मंदिर के पास वीर सिंह रावत पर भी बंदरों के झुंड ने अचानक से हमला (Monkey Attacked on Man) कर सिर पर गहरे घाव कर दिए. जिसके बाद उन्हें पीएचसी ऊखीमठ में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया गया. ऊखीमठ नगर क्षेत्र में दो महीने के भीतर बदरों के हमले की 20 से ज्यादा घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं, खूंखार बंदर वृद्ध महिलाओं और स्कूली बच्चों पर ज्यादा हमले कर रहे हैं. जिससे लोग आवाजाही करने में भी डर रहे हैं. ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple Ukhimath) के पास बंदरों के काटने की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों की ओर से शासन को ज्ञापन भी भेजा गया, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.