रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ व फायर स्टेशन के कार्मिकों ने पुलिस लाइन रतूड़ा में छात्र और पुलिस कैडेट्स को विभिन्न परिस्थतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया. प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली एवं उप निरीक्षक बस्तीराम सेमवाल व पुलिस टीम ने केंद्र सरकार द्वारा चलित योजना के तहत प्रशिक्षण दिया.
इस मौके पर फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग रतूड़ा में पुलिस कैडेट्स के छात्रों को यातायात नियंत्रण, मोबाइल फोन उपयोग, मोबाइल एप्स के उपयोग, एटीएम ठगी, साइबर अपराध, आपदा प्रबंधन उपकरण एवं फायर उपकरणों की व्यापक जानकारी दी गई. योजना के अनुसार जिले में चयनित पांच स्कूलों से कुल 220 छात्रों का पुलिस व सामुदायिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयन किया गया है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के लोगों को परंपरागत वनवासी घोषित करने को उठी आवाज, रखी गई ये मांगें
चुने गए छात्रों में से दो उप निरीक्षक स्तर के मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं, इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय से सामुदायिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें पाक्षिक रूप से पुलिस की कार्यप्रणाली समय-समय पर लागू होते ट्रैफिक नियम आपदा प्रबंधन साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में एक ऐसे समाज का निर्माण करना, जो कानून को अपनाने के साथ ही ऐसी भावना अपने में पैदा करें, जिनमें नेतृत्व करने व साहसिक कार्यों को करने में रुचि पैदा हो सके.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा में छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से भड़के छात्र, कई कॉलेजों में हुआ प्रदर्शन
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस, एसडीआरएफ और फायर के कर्मियों द्वारा कई प्रयोग दिखाए गए. प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय इंटर कॉलेज मालतोली, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज जवाडी आदि शामिल थे.