रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी ने आत्मनिर्भर भारत योजना का शुभारंभ किया है. कोरोना संकट के चलते बाहरी प्रदेशों से आए प्रवासियों को विधायक द्वारा राशन वितरित किया गया. ताकि प्रवासियों को खाद्यान्न संकट से राहत मिल सके.
जिला पूर्ति अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि अब तक जिले में 1524 प्रवासियों को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों का राशन कार्ड में नाम दर्ज नहीं है, जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानों से प्रवासियों को विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा राशन वितरित किया. जिससे प्रवासियों को खाद्यान्न संकट से राहत मिल सके.
पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में हॉस्टल के लिए नई गाइडलाइन, मोबाइल होगा बैन
इस मौके पर रतूडा की प्रधान लीला देवी, सरला खंडूडी और पूर्ति निरीक्षक रमेश गुसांई सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहें.