ETV Bharat / state

अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद विधायक ने आंदोलन का फैसला लिया वापस

विधायक भरत सिंह चौधरी ने आंदोलन करने के निर्णय को वापस ले लिया है.रेलवे परियोजना से प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने आंदोलन करने का फैसला लिया था. अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने ये फैसला लिया.

Rudraprayag
विधायक ने किया आंदोलन स्थगित
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:41 AM IST

रुद्रप्रयाग: रेलवे परियोजना से प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने आंदोलन करने के निर्णय को वापस ले लिया है. अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में रेलवे अधिकारियों ने विधायक की मांगों को लेकर लिखित सहमति दे दी है, जिसके बाद विधायक भरत सिंह चौधरी ने एक महीने तक आंदोलन न करने का फैसला लिया है.

दरअसल, रेलवे प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने धरना-प्रदर्शन का फैसला लिया था. मगर इससे पहले रेलवे के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर मामला सुलझाने की कोशिश की. विधायक चौधरी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि रेलवे प्रभावित स्थानीय बेरोजगारों को उनकी योग्यतानुसार प्रोजेक्ट में रोजगार दिया जाए और स्थानीय प्रभावित बेरोजगारों की प्रोजेक्ट में आवश्यकतानुसार उपयोग होने वाली मशीनरी, ट्रक और JCB लगाई जाएं.

ये भी पढ़ें: देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर

वहीं, विधायक ने कहा कि जहां भी परियोजना का कार्य चल रहा है, वहां स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए DPR के तहत कार्य किया जाए. साथ ही जहां आबादी वाले क्षेत्र हैं, वहां पानी का छिंड़काव कर सुरक्षा मानकों के साथ कार्य किया जाए. विधायक ने बताया कि उनकी मांगों पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई है. रेलवे के अधिकारियों की ओर से लिखित रुप में मांगों को लेकर आश्वास्त किया गया है. ऐसे में आंदोलन को एक माह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान

उन्होंने कहा कि एक महीने बाद जो रेलवे प्रभावितों के हितों की प्रमुख मांगे हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी और ये देखा जाएगा कि उसमें कितनी प्रगति हो रही है. अगर उसमें रेलवे प्रभावितों और स्थानीय बेरोजगारों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रभावितों के साथ मिल कर पुनः आंदोलन किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर रेलवे के AGM विजय डंगवाल, AGM सुरेन्द्र कुमार आर्य, ADM वृजेश तिवारी और थाना प्रभारी रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग: रेलवे परियोजना से प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने आंदोलन करने के निर्णय को वापस ले लिया है. अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में रेलवे अधिकारियों ने विधायक की मांगों को लेकर लिखित सहमति दे दी है, जिसके बाद विधायक भरत सिंह चौधरी ने एक महीने तक आंदोलन न करने का फैसला लिया है.

दरअसल, रेलवे प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने धरना-प्रदर्शन का फैसला लिया था. मगर इससे पहले रेलवे के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर मामला सुलझाने की कोशिश की. विधायक चौधरी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि रेलवे प्रभावित स्थानीय बेरोजगारों को उनकी योग्यतानुसार प्रोजेक्ट में रोजगार दिया जाए और स्थानीय प्रभावित बेरोजगारों की प्रोजेक्ट में आवश्यकतानुसार उपयोग होने वाली मशीनरी, ट्रक और JCB लगाई जाएं.

ये भी पढ़ें: देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर

वहीं, विधायक ने कहा कि जहां भी परियोजना का कार्य चल रहा है, वहां स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए DPR के तहत कार्य किया जाए. साथ ही जहां आबादी वाले क्षेत्र हैं, वहां पानी का छिंड़काव कर सुरक्षा मानकों के साथ कार्य किया जाए. विधायक ने बताया कि उनकी मांगों पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई है. रेलवे के अधिकारियों की ओर से लिखित रुप में मांगों को लेकर आश्वास्त किया गया है. ऐसे में आंदोलन को एक माह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान

उन्होंने कहा कि एक महीने बाद जो रेलवे प्रभावितों के हितों की प्रमुख मांगे हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी और ये देखा जाएगा कि उसमें कितनी प्रगति हो रही है. अगर उसमें रेलवे प्रभावितों और स्थानीय बेरोजगारों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रभावितों के साथ मिल कर पुनः आंदोलन किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर रेलवे के AGM विजय डंगवाल, AGM सुरेन्द्र कुमार आर्य, ADM वृजेश तिवारी और थाना प्रभारी रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.