ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः कोरोना से निपटने की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा, अफवाहों से बचने की अपील

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जिला और शंकराचार्य अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना के रोकथाम व बचाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया.

rudraprayag news
विधायक भरत सिंह चौधरी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:27 PM IST

रुद्रप्रयागः कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सूबे में विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इस कड़ी में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कोरोना के रोकथाम व बचाव से संबंधित तैयारियों को लेकर जिला और शंकराचार्य अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा के साथ शंकराचार्य अस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. वहीं, विधायक ने जनता से सावधानियां बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की.

rudraprayag news
अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक भरत चौधरी.

विधायक भरत चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरतें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. साथ ही भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. जरुरत पडने पर ही बाहर निकलें और सरकार व डॉक्टरों की सलाह पर अमल करें. साथ ही कहा कि कोरोना के रोकथाम से संबंधित सैनेटाइजर, मास्क व अन्य जरूरी चिकित्सा सामग्री की कमी अस्पतालों में नहीं होने दी जाएगी. वहीं, उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफः 31 मार्च तक गंगा में राफ्टिंग पर लगी रोक

सीएमओ एसके झा ने बताया कि जिला अस्पतालों में कोरोना वायरस के रोकथाम से संबधित सभी व्यवस्थाएं की गई. अस्पताल में प्रवेश करने वाले हर मरीज की गहन पूछताछ कर स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही सभी को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर सरकार की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि, अभी तक जिले से कोरोना वायरस से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एतिहात जरूर बरतें.

रुद्रप्रयागः कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सूबे में विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इस कड़ी में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कोरोना के रोकथाम व बचाव से संबंधित तैयारियों को लेकर जिला और शंकराचार्य अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा के साथ शंकराचार्य अस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. वहीं, विधायक ने जनता से सावधानियां बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की.

rudraprayag news
अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक भरत चौधरी.

विधायक भरत चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरतें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. साथ ही भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. जरुरत पडने पर ही बाहर निकलें और सरकार व डॉक्टरों की सलाह पर अमल करें. साथ ही कहा कि कोरोना के रोकथाम से संबंधित सैनेटाइजर, मास्क व अन्य जरूरी चिकित्सा सामग्री की कमी अस्पतालों में नहीं होने दी जाएगी. वहीं, उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफः 31 मार्च तक गंगा में राफ्टिंग पर लगी रोक

सीएमओ एसके झा ने बताया कि जिला अस्पतालों में कोरोना वायरस के रोकथाम से संबधित सभी व्यवस्थाएं की गई. अस्पताल में प्रवेश करने वाले हर मरीज की गहन पूछताछ कर स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही सभी को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर सरकार की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि, अभी तक जिले से कोरोना वायरस से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एतिहात जरूर बरतें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.