ETV Bharat / state

अलकनंदा नदी में बहे पुलिसकर्मी का अभी तक नहीं चला पता, साथियों के साथ घूमने गया था कोटेश्वर

रुद्रप्रयाग में पुलिसकर्मी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह (Policeman drowns in river) गया. भारी बारिश के कारण नदी उफान पर होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही खोजबीन जारी है.

Rudraprayag Police
मामले की जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 8:08 AM IST

रुद्रप्रयाग: कोटेश्वर स्थित अलकनंदा नदी (Rudraprayag Alaknanda River) किनारे पुलिस संचार शाखा में कार्यरत कर्मी नदी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस वायरलेस ब्रांच में कार्यरत पुलिस वायरलेस कर्मी अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया, जहां अचानक पुलिसकर्मी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह (Policeman drowns in river) गया. भारी बारिश के कारण नदी उफान पर होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस की तलाश तेज है.

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में घटना की पुष्टि हुई है. वहीं घटना की सूचना पर जल पुलिस, एसडीआरएफ एवं कोतवाली पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और खोजबीन का कार्य शुरू किया. लेकिन अत्यधिक बहाव होने के कारण कहीं भी सुराग नहीं मिल सका. पुलिस ने बताया की पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी (28) निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल अपने साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया था.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से हालात बेकाबू! ऋषिकेश में खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे बह रही गंगा

इस बीच उसका पैर फिसलने से वह अलकनंदा नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया. हालांकि चर्चा यह भी हो रही है कि उक्त पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगाई है. पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही खोजबीन जारी है.

रुद्रप्रयाग: कोटेश्वर स्थित अलकनंदा नदी (Rudraprayag Alaknanda River) किनारे पुलिस संचार शाखा में कार्यरत कर्मी नदी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस वायरलेस ब्रांच में कार्यरत पुलिस वायरलेस कर्मी अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया, जहां अचानक पुलिसकर्मी अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह (Policeman drowns in river) गया. भारी बारिश के कारण नदी उफान पर होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस की तलाश तेज है.

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में घटना की पुष्टि हुई है. वहीं घटना की सूचना पर जल पुलिस, एसडीआरएफ एवं कोतवाली पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और खोजबीन का कार्य शुरू किया. लेकिन अत्यधिक बहाव होने के कारण कहीं भी सुराग नहीं मिल सका. पुलिस ने बताया की पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी (28) निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल अपने साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया था.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से हालात बेकाबू! ऋषिकेश में खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे बह रही गंगा

इस बीच उसका पैर फिसलने से वह अलकनंदा नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया. हालांकि चर्चा यह भी हो रही है कि उक्त पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगाई है. पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही खोजबीन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.