रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की तरफ से रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ एवं जखोली के उप-जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. ज्ञापन में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
संयुक्त मोर्चा के जनपदीय संरक्षक रणवीर सिंह सिंधवाल के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग सरकार से की. मोर्चा के नेताओं का कहना है कि देश में राम मंदिर के साथ-साथ राम राज्य की भावना भी होनी चाहिए. ऐसा कतई नहीं होना चाहिए कि राजा पेंशन ले और प्रजा पेंशन विहीन रहे.
पढ़ें: हरिद्वार कुंभ: 2010 के हादसे से भी नहीं ले रहे सबक, जर्जर पुल की मरम्मत कम रंग रोगन ज्यादा
मोर्चा के मंडलीय महासचिव नरेश भट्ट ने कहा कि पेंशन प्राप्ति तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और यदि सरकार शांतिपूर्ण तरीके से हमारी बात पर अमल नहीं करेगी तो उत्तराखंड के समस्त कार्मिक पूर्ण रूप से सड़क से सदन तक सरकार का विरोध करेंगे.