रुद्रप्रयाग: बच्चणस्यूं क्षेत्र के नवासू (पतनोली) गांव की एक विवाहिता पिछले एक सप्ताह से लापता है. महिला के पति ने रुद्रप्रयाग तहसील में पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर दी है.
तहरीर में महिला के पति अरविंद शाह ने बताया कि उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व ज्योति देवी पुत्री रमेश चंद्र ग्राम उत्तरासू पोस्ट कुलासू जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई थी. विगत चार जनवरी को दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी टेलर की दुकान में कपड़े लेने की बात कहकर खेड़ाखाल के लिए निकली थी. तब से वह घर नहीं लौटी है. घर में रखे जेवर और नगदी भी गायब हैं. उन्होंने बताया कि उसका और उसकी पत्नी के बीच कोई मनमुटाव नहीं था. उनका गृहस्थ जीवन अच्छे से चल रहा था. पत्नी मायके में चार माह तक रही और ससुराल आने के दस दिन बाद लापता हो गई.
पढ़ें- हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव
उन्होंने राजस्व पुलिस से पत्नी की ढूंढ-खोज करने की मांग की है. साथ ही आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि उन्हें कहीं भी उनकी पत्नी का कोई सुराग मिलता है तो सूचित करें.