रुद्रप्रयागः पहाड़ों में सावन महीने के दूसरे सोमवार के मौके पर बाबा केदार के दर काफी श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालु बारिश, भूस्खलन और ठंड जैसे बाधाओं को पार कर केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए.
बता दें कि सावन महीने में बाबा केदार को ब्रम्हकमल के पुष्प अर्पित किए जाते हैं. माना जाता है कि जो भी भक्त सावन महीने में सच्ची श्रद्धा से बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हैं, उनके सभी पाप दूर होते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के चलते भक्त बाबा केदार के सभा मंडप और गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. भक्तों को दूर से ही बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः घर बैठे ही मिलेगा चारधाम का प्रसाद, उत्तराखंड सरकार कर रही व्यवस्था
इन दिनों मॉनसून सीजन भी चल रहा है. जिससे जगह-जगह रास्ते बंद हो रहे हैं, लेकिन भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही है. भक्त तमाम कठिनाईयों को पार करते हुए बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला का कहना है कि सावन माह के सोमवार पर बाबा केदार की पूजा-अर्चना करने से सभी दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन बाबा की ब्रम्हकमल, बेलपत्री, दूध आदि से पूजा करनी चाहिए.