ETV Bharat / state

8 क्विंटल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर, कल विराजमान होगी भगवान मदमहेश्वर की डोली - Madam Maheshwar doli reached Giriya village f

भगवान मदमहेश्वर की डोली(Doli of Lord Madmaheshwar) अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव (Madam Maheshwar doli reached Giriya village) पहुंची. इस दौरान डोली का भव्य स्वागत किया गया. सोमवार को भगवान मदमहेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) पहुंचेगी.

Madam Maheshwar doli
अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंची मदमहेश्वर की डोली
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 5:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली (Doli of Lord Madmaheshwar) अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव(Madam Maheshwar doli reached Giriya village) पहुंची. कल भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर(Omkareshwar Temple में विराजमान होगी. मंगलवार से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी.

रविवार को ब्रह्म बेला पर मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने राकेश्वरी मन्दिर रांसी में पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर व मां राकेश्वरी का आवाहन कर आरती उतारी तथा निर्धारित समय पर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रांसी से गिरीया गांव के लिए रवाना हुई. भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के उनियाणा, राऊलैंक, मनसूना, गिरीया गांव सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर ग्रामीणों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया. साथ में ही लाल-पीले वस्त्र भी अर्पित किये गये.

अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंची मदमहेश्वर की डोली

पढ़ें- दिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़

दूसरी ओर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मन्दिर समिति द्वारा ओंकारेश्वर मन्दिर को भव्य रूप से सजा दिया गया है. मंदिर समिति ने ओंकारेश्वर मन्दिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है. महिलाओं व प्रवासियों ने ऊखीमठ की ओर रुख कर दिया है.

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली (Doli of Lord Madmaheshwar) अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव(Madam Maheshwar doli reached Giriya village) पहुंची. कल भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर(Omkareshwar Temple में विराजमान होगी. मंगलवार से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी.

रविवार को ब्रह्म बेला पर मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने राकेश्वरी मन्दिर रांसी में पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर व मां राकेश्वरी का आवाहन कर आरती उतारी तथा निर्धारित समय पर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रांसी से गिरीया गांव के लिए रवाना हुई. भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के उनियाणा, राऊलैंक, मनसूना, गिरीया गांव सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर ग्रामीणों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया. साथ में ही लाल-पीले वस्त्र भी अर्पित किये गये.

अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंची मदमहेश्वर की डोली

पढ़ें- दिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़

दूसरी ओर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मन्दिर समिति द्वारा ओंकारेश्वर मन्दिर को भव्य रूप से सजा दिया गया है. मंदिर समिति ने ओंकारेश्वर मन्दिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है. महिलाओं व प्रवासियों ने ऊखीमठ की ओर रुख कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.