रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक विकास पांच दिवसीय मेला का आयोजन अगस्त्यमुनि खेल मैदान में किया गया. ग्रामीण काश्तकारों ने स्थानीय उत्पाद को तैयार कर सबका ध्यान आकर्षित किया है. मेले में लोगों की भीड़ स्थानीय उत्पादों के स्टॉल में देखने को मिली. वहीं, जिले में स्थानीय उत्पादों से लोगों को रोजगार के साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है.
हर साल की तरह मंदाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि मैदान में आयोजित किया जाता है. ग्रामीण काश्तकारों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद लोगों को आकर्षित करते हैं. जगह-जगह से आए लोगों ने जमकर स्थानीय उत्पादों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने में बड़ी भूमिका निभाई है.
ये भी पढें: वन विभाग में संविदाकर्मियों की होगी नियुक्ति, स्थानीय युवाओं को मिलेगी तरजीह
वहीं, जिला उद्यान विभाग आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. स्थानीय काश्तकारों ने गांव से तैयार की गई खाद्य सामग्री रखी हुई है. इसमें राजमा, उड़द, झंगोरा, चावल, अचार, जूस जैसी दलहन के अलावा कद्दू, मूली, अरबी, राई की दुकानें लगाई गई हैं. वहीं, लोग इसे जिले की मजबूत आर्थिकी के लिए एक सुखद पहलू बता रहे हैं. लोगों का रुझान भी इन उत्पादों की ओर बढ़ता जा रहा है.