ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बढ़ता जा रहा आदमखोर गुलदार का आतंक, एक और महिला को बनाया शिकार - रुद्रप्रयागप पड़ासू गांव के लोगों की मांग

रुद्रप्रयाग में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया. वहीं घटना के बाद गुलदार की दस्तक से लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं.

rudraprayag
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 3:01 PM IST

रुद्रप्रयाग: पश्चिमी भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शुक्रवार को घास लेने जंगल गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. काफी खोजबीन के बाद महिला का शव शनिवार सुबह मिला. वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. गुलदार पहले भी दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं घटना के बाद लोगों में वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

रुद्रप्रयाग में बढ़ता जा रहा आदमखोर गुलदार का आतंक.

दरअसल, पश्चिमी भरदार के पपड़ासू गांव की कौशल्या देवी (55) शुक्रवार सुबह घास लेने जंगल गई थीं. महिला देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को डर सताने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल में महिला की खोजबीन शुरू की. स्थानीय लोगों को जंगल में महिला की स्वेटर मिली. अनहोनी की आशंका के बीच ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी.

पढ़ें-वायरल वीडियो: दारोगा का नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग

सूचना मिलने पर प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को खोजबीन के लिए गांव में भेजा. देर रात तक महिला की खोजबीन की गई, मगर कहीं भी महिला का सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह के समय दूर जंगलों में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया था.

बता दें कि पिछले माह सतनी गांव में गुलदार ने एक अधेड़ व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था और ठीक उसके तीन दिन बाद बांसी गांव में गुलदार ने एक जवान महिला को अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं, जबकि दिन में भी जंगल जाने से कतरा रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: पश्चिमी भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शुक्रवार को घास लेने जंगल गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. काफी खोजबीन के बाद महिला का शव शनिवार सुबह मिला. वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. गुलदार पहले भी दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं घटना के बाद लोगों में वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

रुद्रप्रयाग में बढ़ता जा रहा आदमखोर गुलदार का आतंक.

दरअसल, पश्चिमी भरदार के पपड़ासू गांव की कौशल्या देवी (55) शुक्रवार सुबह घास लेने जंगल गई थीं. महिला देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को डर सताने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल में महिला की खोजबीन शुरू की. स्थानीय लोगों को जंगल में महिला की स्वेटर मिली. अनहोनी की आशंका के बीच ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी.

पढ़ें-वायरल वीडियो: दारोगा का नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग

सूचना मिलने पर प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को खोजबीन के लिए गांव में भेजा. देर रात तक महिला की खोजबीन की गई, मगर कहीं भी महिला का सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह के समय दूर जंगलों में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया था.

बता दें कि पिछले माह सतनी गांव में गुलदार ने एक अधेड़ व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था और ठीक उसके तीन दिन बाद बांसी गांव में गुलदार ने एक जवान महिला को अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं, जबकि दिन में भी जंगल जाने से कतरा रहे हैं.

Intro:घास लेने जंगल गई महिला को आदमखोर गुलदार ने उतारा मौत के घाट
शुक्रवार से लापता चल रही थी महिला, शनिवार सुबह के समय ढूंढा गया शव,
अब तक तीन लोगों को निवाला बना चुका है गुलदार
ग्रामीणों में जिला प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश
रुद्रप्रयाग। पश्चिमी भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले गुलदार ने दो लोगों को अपना निवाला बनाया। इसके बाद शुक्रवार को घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का शव काफी ढूंढ खोज के बाद शनिवार सुबह को मिला। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। Body:
दरअसल, पश्चिमी भरदार के पपड़ासू गांव की 55 वर्षीय महिला शुक्रवार सुबह के समय घास लेने के लिए जंगल में गई थी। जब महिला देर शाम तक घर नहीं पहुँची तो परिजनों को डर सताने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल में जाकर ढूंढखोज शुरू कर दी। स्थानीय ग्रामीणों को आशंका होने लगी कि कहीं गुलदार ने महिला को अपना शिकार न बना दिया हो और हुआ भी यही। स्थानीय लोगों को जंगल में महिला की स्वेटर मिली। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को महिला की ढूंढखोज के लिए गांव में भेजा। देर रात तक महिला की खोजबीन की गई, मगर कहीं भी महिला का पता नहीं चला। शनिवार सुबह के समय दूर जंगलों में महिला का शव बरामद हुआ। गुलदार ने महिला को काफी क्षति पहुंचा रखी है। महिला का शव को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
बता दें कि पिछले माह सबसे पहले सतनी गांव में नरभक्षी गुलदार ने एक अधेड़ व्यक्ति को अपना निवाला बनाया था और ठीक उसके तीन दिन बाद बांसी गाँव में गुलदार ने एक जवान महिला को अपना शिकार बनाया। उसके बाद क्षेत्र में भारी दहशत का महौल बना हुआ है। लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं जबकि दिन में भी जंगल जाने को कतरा रहे हैं आदमखोर गुलदार ने जिस वक्त वक्त महिला को अपना निवाला बनाया था उस वक्त वहां महिला का पूरा समूह मौजूद था, बावजूद वह महिला का शिकार करने में कामयाब रहा। ऐसे में महिलाओं का झुण्ड में जंगल जाना भी खतरनाक है। जिस कारण ग्रामीण घुट-घुट का जीने को मजबूर हो गए थे। हालांकि क्षेत्र में दो शिकारी भी तैनात किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा भी कुछ दिन की जदोजहद के बाद कोई सुराग न मिलने से वे भी वापस लौट गए। एक माह शांत रहने के आद अब पपड़ासू गांव में इस नरभक्षी गुलदार ने पुनः 55 वर्षी कौशल्या देवी को अपना शिकार बना दिया।
तीन लोगों की जिंदगियों को असमय ही लील लेने वाले आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने में जिला प्रशासन और वन विभाग की कार्यशैली कठघरे में है। पहले दो लोगों की जिंदगियों को समाप्त करने के बाद भी अब तक वन विभाग द्वारा आदमखोर गुलदार को मारने के लिए कोई कार्यावाही न करना यह दर्शाता है कि वन विभाग लोग जीवन को लेकर कितना संजीदा है।
बाइट - मोहित डिमरी, सामाजिक कार्यकर्ता Conclusion:
Last Updated : Dec 7, 2019, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.