ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बारिश से पुश्ता ढहने से आवासीय भवनों को खतरा

जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. रुद्रप्रयाग में बारिश से पुश्ता ढहने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है.

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:32 AM IST

Rudraprayag
बारिश से जन जीवन प्रभावित

रुद्रप्रयाग: जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के बेलनी वार्ड में पुश्ता ढहने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की. साथ ही सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा.

बारिश से जहां नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं बारिश को खेती के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. वहीं भारी बारिश से बेलनी मोटरपुल से पचास मीटर आगे रुद्रप्रयाग-चोपता मोटरमार्ग पर पुश्ता ढह गया. जिससे ऊपरी हिस्से में 4 आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. इन भवनों में लगभग एक दर्जन लोग किराए पर रहते है, जिन्हें भी खतरा बना हुआ है. जिस मार्ग का पुश्ता ढहा है, वह बेलनी कस्बे में जाने वाला पैदल मार्ग है.

पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, अब तक 46 केस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा. नगर के सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पुश्ता ढहने की खबर आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां पर प्लास्टिक डालकर इस स्थान को सुरक्षित किया है. लेकिन भवनों पर खतरा अभी भी बरकरार है.उन्होंने प्रशासन से शीघ्र उचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र के भाणाधार में पुष्पद्वीप होटल का पुश्ता भी ढह गया है, जिसका पूरा मलबा राजमार्ग पर आ गया है. पुश्ता ढहने से होटल की पार्किंग में खड़े वाहन भी तिरछे हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

रुद्रप्रयाग: जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के बेलनी वार्ड में पुश्ता ढहने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की. साथ ही सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा.

बारिश से जहां नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं बारिश को खेती के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. वहीं भारी बारिश से बेलनी मोटरपुल से पचास मीटर आगे रुद्रप्रयाग-चोपता मोटरमार्ग पर पुश्ता ढह गया. जिससे ऊपरी हिस्से में 4 आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. इन भवनों में लगभग एक दर्जन लोग किराए पर रहते है, जिन्हें भी खतरा बना हुआ है. जिस मार्ग का पुश्ता ढहा है, वह बेलनी कस्बे में जाने वाला पैदल मार्ग है.

पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, अब तक 46 केस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा. नगर के सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पुश्ता ढहने की खबर आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां पर प्लास्टिक डालकर इस स्थान को सुरक्षित किया है. लेकिन भवनों पर खतरा अभी भी बरकरार है.उन्होंने प्रशासन से शीघ्र उचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र के भाणाधार में पुष्पद्वीप होटल का पुश्ता भी ढह गया है, जिसका पूरा मलबा राजमार्ग पर आ गया है. पुश्ता ढहने से होटल की पार्किंग में खड़े वाहन भी तिरछे हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.