रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अन्य धामों के तीर्थ पुरोहितों की तरह देश के कई शहरों में फंसे हुए हैं. चार दर्जन से भी अधिक तीर्थ पुरोहित देश के कई शहरों दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, चण्डीगढ़, भुवनेश्वर, जम्मू, ग्वालियर, जयपुर, पुष्कर, चित्रकूट, बाराबंकी समेत कई स्थानों पर फंसे हुए हैं.
दरअसल, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होते ही तीर्थ पुरोहित अपनी यजमानी एवं धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए देशभर में भ्रमण करते हैं. लेकिन इस बार लाॅकडाउन होने से वे वहीं फंसकर रह गये हैं. केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि कपाट बंद होने के बाद तीर्थ पुरोहित केदार मंदिर के प्रचार-प्रसार के साथ ही अपने यजमानों के यहां निकल जाते हैं और कपाट खुलने के अवसर पर पहुंचते हैं.
मगर इस बार कोरोना के चलते लाॅकडाउन होने से तीर्थ पुरोहित विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार कई तीर्थ पुरोहितों के पास आर्थिक तंगी भी आ गयी है. लाॅकडाउन हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे में तीर्थ पुरोहितों में आर्थिक तंगी का आना स्वाभाविक है और कई तीर्थ पुरोहित जहां रह रहे हैं, वहां की सरकारों से भी घर भेजने की याचना कर चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
पढ़े: लॉकडाउन और बारिश के बीच दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, लॉकडाउन का किया पालन
उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज को राज्य सरकार से उम्मीद है कि सरकार सभी तीर्थ पुरोहितों को अपने घर पहुंचाएगी. इसके लिए तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत को नामावली सहित ज्ञापन सौंपा है.