रुद्रप्रयाग: दीपावली के मौके पर आज विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर को हजारों टन फूल-मालाओं से सजाया गया. फूल-मालाओं से सजने के बाद मंदिर की भव्यता अत्यधिक बढ़ गई है. वहीं, आज भारी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. आज और कल शाम मंदिर में भव्य दीपोत्सव भी मनाया जायेगा.
केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 16 नवंबर को सुबह 8.30 बजे मंदिर के कपाट शीतकाल में छह माह के लिये बंद किये जाएंगे. दीपावली को लेकर केदारनाथ मंदिर को हजारों टन फूल-मालाओं से सजाया गया है. मंदिर के आगे के हिस्से को गेंदे के अलावा अन्य रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. आज और कल शाम मंदिर में भव्य दीपोत्सव भी मनाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: दीपावली पर गेंदे के फूलों से हुआ बदरी विशाल का श्रृंगार, मां लक्ष्मी की होगी विशेष पूजा
केदारनाथ यात्रा के अंतिम चरण में भारी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. आज भी करीब एक हजार से अधिक भक्त धाम पहुंचे हैं. हर साल दीपावली के बाद भैयादूज पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद किये जाते हैं. इस बार 16 नवंबर को सुबह 8.30 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद किये जाएंगे. केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.