ETV Bharat / state

भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बाधित हुआ केदारनाथ हाईवे, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित हो गया है. सोमवार को बांसबाड़ा डेंजर जोन में बार-बार हाईवे को खोलने का काम भी शुरू किया गया, मगर खोला नहीं जा सका. वहीं, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोमवार से तीर्थ यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

kedarnath-highway-disrupted-in-many-places-due-to-landslide
भू-स्खलन के कारण कई जगहों पर बाधित हुआ केदारनाथ हाईवे
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे सोमवार को मुनकटिया गणेश के अलावा बांसबाड़ा में घंटों तक बाधित रहा. सुबह से ही हाईवे पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. हालांकि, मुनकटिया में दोपहर तक सड़क मार्ग को सुचारू कर दिया गया था. मगर, बांसबाड़ा में लगातार गिरते मलबे के कारण हाईवे दिनभर भर बाधित रहा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बाधित हुआ केदारनाथ हाईवे

बांसबाड़ा डेंजर जोन में बार-बार हाईवे को खोलने का काम भी शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण हाईवे नहीं खुल पाया. छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया, मगर बड़े वाहन सड़क किनारे फंसे रहे. हाईवे बाधित होने से केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित रही है. यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को घंटों तक बांसबाड़ा हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा.

पढे़ं-फीस माफी को लेकर गढ़वाल विवि में ABVP का विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण बांसबाड़ा डेंजर जोन खरते का सबब बनता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोमवार से तीर्थ यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. सुबह सोनप्रयाग से सौ यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा गया. हालांकि लगातार पहाड़ी टूटने से दिक्कतें बढ़ती जा रही है. यात्री तीन दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे. सोनप्रयाग, सीतापुर आदि स्थानों पर यात्री फंसे हुए थे. जो आज मार्ग खुलने के बाद धाम पहुंचे. यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे सोमवार को मुनकटिया गणेश के अलावा बांसबाड़ा में घंटों तक बाधित रहा. सुबह से ही हाईवे पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. हालांकि, मुनकटिया में दोपहर तक सड़क मार्ग को सुचारू कर दिया गया था. मगर, बांसबाड़ा में लगातार गिरते मलबे के कारण हाईवे दिनभर भर बाधित रहा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बाधित हुआ केदारनाथ हाईवे

बांसबाड़ा डेंजर जोन में बार-बार हाईवे को खोलने का काम भी शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण हाईवे नहीं खुल पाया. छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया, मगर बड़े वाहन सड़क किनारे फंसे रहे. हाईवे बाधित होने से केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित रही है. यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को घंटों तक बांसबाड़ा हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा.

पढे़ं-फीस माफी को लेकर गढ़वाल विवि में ABVP का विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण बांसबाड़ा डेंजर जोन खरते का सबब बनता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोमवार से तीर्थ यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. सुबह सोनप्रयाग से सौ यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा गया. हालांकि लगातार पहाड़ी टूटने से दिक्कतें बढ़ती जा रही है. यात्री तीन दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे. सोनप्रयाग, सीतापुर आदि स्थानों पर यात्री फंसे हुए थे. जो आज मार्ग खुलने के बाद धाम पहुंचे. यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.