ETV Bharat / state

केदारनाथ नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी, 10 घंटे बाद सुचारू हुआ हाईवे

शुक्रवार सुबह को केदारनाथ नेशनल हाईवे (kedarnath national highway blocked) पर भूस्खलन हो गया था, जिसकी वजह से केदारनाथ हाईवे (landslide on kedarnath highway) करीब 10 घंटे तक बाधित रहा.

केदारनाथ नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी
केदारनाथ नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:48 PM IST

रुद्रप्रयाग: नारायणकोटी के पास पहाड़ी दरकने से केदारनाथ नेशनल हाईवे (kedarnath national highway blocked) करीब 10 घंटे तक बाधित रहा. चट्टान टूटने से हाईवे पर करीब 40 मीटर तक मलबा जमा हो गया था, जिसे हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो पाया. पहाड़ी के गिरे मलबे (landslide on kedarnath highway) का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया है, जो बड़ा ही डरावना था.

केदारनाथ नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह नौ बजे के आसपास नेशनल हाईवे रोड कटिंग का कार्य चल रहा था. तभी अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. पहाड़ी से भारी मात्रा में गिरा मलबा हाईवे पर एकत्र हो गया है, जिस कारण सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया था.

पढ़ें- एक कप चाय में संपन्न हुआ शुभ विवाह, हरिद्वार से अमेरिका में हुआ कन्यादान

रोड कटिंग के कामों लगी मशीनों से हाईवे को खोलने से प्रयास किया है, लेकिन मलबा (landslide in rudraprayag) ज्यादा होने के कारण काफी समय लगा और करीब 10 घंटे देर शाम को मलबा हटाने के बाद हाईवे सुचारू हो पाया. बता दें कि गुप्तकाशी से आगे हाईवे कई स्थानों पर संवेदनशील बना रहता है. ऐसे में यदि इन दिनों यात्रा जारी रहती तो पहाड़ी टूटने की यह घटना बड़े जाम का कारण बन सकती थी.य फिर भी हाईवे के बन्द होने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां रोजमर्रा के जरूरी कार्यों को गुप्तकाशी बाजार गए लोगों को अवरुद्ध सड़क के कारण घर वापसी में परेशानी हुई.

एनएच के सहायक अभियंता अनिल बिष्ट ने बताया कि सुबह पहाड़ी से चट्टान टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. कंपनी की मशीनें लगातार मलबा साफ कर रही थी. देर सांय तक मार्ग को खोल दिया गया.

रुद्रप्रयाग: नारायणकोटी के पास पहाड़ी दरकने से केदारनाथ नेशनल हाईवे (kedarnath national highway blocked) करीब 10 घंटे तक बाधित रहा. चट्टान टूटने से हाईवे पर करीब 40 मीटर तक मलबा जमा हो गया था, जिसे हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो पाया. पहाड़ी के गिरे मलबे (landslide on kedarnath highway) का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया है, जो बड़ा ही डरावना था.

केदारनाथ नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह नौ बजे के आसपास नेशनल हाईवे रोड कटिंग का कार्य चल रहा था. तभी अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. पहाड़ी से भारी मात्रा में गिरा मलबा हाईवे पर एकत्र हो गया है, जिस कारण सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया था.

पढ़ें- एक कप चाय में संपन्न हुआ शुभ विवाह, हरिद्वार से अमेरिका में हुआ कन्यादान

रोड कटिंग के कामों लगी मशीनों से हाईवे को खोलने से प्रयास किया है, लेकिन मलबा (landslide in rudraprayag) ज्यादा होने के कारण काफी समय लगा और करीब 10 घंटे देर शाम को मलबा हटाने के बाद हाईवे सुचारू हो पाया. बता दें कि गुप्तकाशी से आगे हाईवे कई स्थानों पर संवेदनशील बना रहता है. ऐसे में यदि इन दिनों यात्रा जारी रहती तो पहाड़ी टूटने की यह घटना बड़े जाम का कारण बन सकती थी.य फिर भी हाईवे के बन्द होने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां रोजमर्रा के जरूरी कार्यों को गुप्तकाशी बाजार गए लोगों को अवरुद्ध सड़क के कारण घर वापसी में परेशानी हुई.

एनएच के सहायक अभियंता अनिल बिष्ट ने बताया कि सुबह पहाड़ी से चट्टान टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. कंपनी की मशीनें लगातार मलबा साफ कर रही थी. देर सांय तक मार्ग को खोल दिया गया.

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.