रुद्रप्रयाग: केदारनाथ नेशनल हाईवे सोमवार दोपहर से भीरी में बाधित है. जिस कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित हो रही है. भीरी में हाईवे पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण हाईवे खोलने के कुछ देर बाद ही बंद हो रहा है. यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है.
रुद्रप्रयाग जनपद में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर भीरी और बांसबाड़ा की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. सोमवार दोपहर 12 बजे केदारनाथ हाईवे भीरी में बंद हो गया था. जो अभी तक नहीं खुल पाया है. हाईवे न खुलने से केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित हो रही है. हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से 70 किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है. कई यात्री ऐसे भी हैं, जो हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा केदारघाटी की जनता की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. हाईवे पर भारी वाहन न चलने के कारण केदारनाथ यात्रा पड़ावों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
पढ़ें: बागेश्वर: कपकोट में भारी बारिश से भूस्खलन, ग्रामीण हलकान
वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ रही हैं. बदरीनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं.