रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाई-वे पर गिवाली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से सड़क बाधित हो गई. जिससे हाई-वे करीब दो घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, लोक निर्माण विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया.
दरअसल, इन दिनों केदारनाथ हाई-वे पर ऑल वेदर रोड़ के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. जिस कारण जगह-जगह हाई-वे पर कई डेंजर जोन उभर आए हैं. साथ ही पहाड़ियां दरक रही हैं. ऐसे में आये दिन हाई-वे जगह-जगह बंद होने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चार जिलों में बारिश की संभावना
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह केदारनाथ नेशनल हाई-वे पर गिंवाला-सौड़ी के पास पहाड़ी टूटने से सड़क पर भारी मलबा से पट गया. गनीमत यह रही कि पहाड़ी टूटते समय हाई-वे पर कोई वाहन नहीं था. मलबा आने से हाई-वे पर आवाजाही बाधित हो गई. दोनों ओर वाहनों की लंभी कतारें लग गई. वहीं, लोनिवि की टीम ने मलबा हटाकर हाई-वे को खोला.