रुद्रप्रयाग: लगातार हो रही है बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे जानलेवा बन गया है. राजमार्ग के डेंजर जोन भी सक्रिय हो गए हैं, जिससे आये दिन मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं और राजमार्ग बंद हो रहा है. लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीती रात भी केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में भारी मलबा आ गया, जिस कारण राजमार्ग बंद हो गया और राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. वहीं, बीआरओ द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला गया.
ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: ITBP के 34 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय में हड़कंप
इसके साथ ही बदरीनाथ हाईवे भी रुद्रप्रयाग से 22 किमी दूर श्रीनगर की ओर सिरोबगड़ में लगभग तीन बजे मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया, यहां पर भी लगभग दो घंटे आवाजाही बंद रही, पांच बजे शाम को हाइवे यातायात के लिए खोल दिया गया. राजमार्ग के बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हो रही है. जिससे आवागमन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं और लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है.