ETV Bharat / state

Kedardham में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, श्रद्धालुओं के लिए अनोखा अनुभव

केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण 2 इंच तक बर्फ जम गई है. जिसे साफ करने में मजदूर जुटे हुए हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी का श्रद्धालु जमकर आनंद भी ले रहे हैं.

kedarnath-has-received-the-second-snowfall-of-the-season
Kedardham में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 3:40 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में रविवार देर शाम मौसम बदलने के साथ ही बर्फबारी शुरू हो गई. जिसके कारण धाम में दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. केदारनाथ में ये दूसरी बर्फबारी है. केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्री बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही श्रद्धालु बर्फबारी में लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें केदारनाथ धाम में यात्रा अंतिम चरण में चल रही है. अब तक धाम में दो बार बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के कारण धाम में ठंड काफी बढ़ चुकी है. इस कारण तीर्थयात्रियों, स्थानीय व्यापारियों एवं मजदूरों को परेशानियों का भी सामना भी करना पड़ रहा है. धाम में अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत समाज को भी दिक्कतें हो रही हैं.

Kedardham में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी

पढ़ें- हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

हटाई जा रही बर्फ: केदारनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढक चुकी हैं. धाम में चारों तरफ हुई बर्फबारी के कारण दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. ऐसे में हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर के लैंडिंग होने की समस्या को देखते हुए बर्फ को हटा दिया गया है. इसके अलावा पैदल मार्ग से भी बर्फ को हटाया जा रहा है. केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी का श्रद्धालु जमकर आनंद भी ले रहे हैं. अब तक 1 लाख 64 हजार 402 भक्त भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP, खाने के 20 हजार पैकेट किए रवाना

पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित: केदारनाथ में लम्बे समय से रेन शेल्टर की भी मांग की जा रही है, जिससे बारिश और बर्फबारी के समय श्रद्धालुओं को सहूलियत हो. मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, धाम में बर्फबारी और बारिश होने से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य इस माह के अंत तक पूरा किया जाना है.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में रविवार देर शाम मौसम बदलने के साथ ही बर्फबारी शुरू हो गई. जिसके कारण धाम में दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. केदारनाथ में ये दूसरी बर्फबारी है. केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्री बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही श्रद्धालु बर्फबारी में लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें केदारनाथ धाम में यात्रा अंतिम चरण में चल रही है. अब तक धाम में दो बार बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के कारण धाम में ठंड काफी बढ़ चुकी है. इस कारण तीर्थयात्रियों, स्थानीय व्यापारियों एवं मजदूरों को परेशानियों का भी सामना भी करना पड़ रहा है. धाम में अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत समाज को भी दिक्कतें हो रही हैं.

Kedardham में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी

पढ़ें- हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

हटाई जा रही बर्फ: केदारनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढक चुकी हैं. धाम में चारों तरफ हुई बर्फबारी के कारण दो इंच तक बर्फ जम चुकी है. ऐसे में हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर के लैंडिंग होने की समस्या को देखते हुए बर्फ को हटा दिया गया है. इसके अलावा पैदल मार्ग से भी बर्फ को हटाया जा रहा है. केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी का श्रद्धालु जमकर आनंद भी ले रहे हैं. अब तक 1 लाख 64 हजार 402 भक्त भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP, खाने के 20 हजार पैकेट किए रवाना

पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित: केदारनाथ में लम्बे समय से रेन शेल्टर की भी मांग की जा रही है, जिससे बारिश और बर्फबारी के समय श्रद्धालुओं को सहूलियत हो. मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, धाम में बर्फबारी और बारिश होने से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य इस माह के अंत तक पूरा किया जाना है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.