ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग की दीवार और पुश्ते जमींदोज - Kalimath-Guptkashi motorway

कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग विद्यापीठ के निकट 15 करोड़ की लागत से निर्मित दीवार और पुश्ते पहली ही बारिश में जमींदोज हो गए हैं.

kalimath-guptkashi-motorway
कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग की दीवारें-पुश्तें जमींदोज
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: कालीमठ मंदिर और कालीमठ घाटी को जोड़ने वाला कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग विद्यापीठ के निकट भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है. मोटरमार्ग पर 15 करोड़ की लागत से निर्मित दीवार और पुश्ते पहली ही बारिश में जमींदोज हो गए हैं. मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद होने से 10 हजार की आबादी वाले कालीमठ क्षेत्र की जनता की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग.

गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर हाल ही 15 करोड़ की लागत से दीवार और पुश्तों का निर्माण किया गया था. यहां पर हर बरसाती सीजन में मोटरमार्ग पर मलबा आने से सड़क बंद हो जाता था. जिसकी वजह से 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया गया था. जो पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया. गुप्तकाशी-कालीमठ मोटर मार्ग कई दिनों से भारी भूस्खलन के चलते बाधित हो रहा है. विद्यापीठ के निकट वल्र्ड बैंक द्वारा निर्मित गेबियन वॉल, रिटेनिंग वॉल और मोटरमार्ग लगभग 90 फीसदी क्षतिग्रस्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारी कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन की मिलीभगत से भारी अनियमितताएं कर रहे हैं. बता दें कि, कालीमठ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण प्रतिदिन रोजमर्रा की सामग्री जुटाने के लिए निकट गुप्तकाशी बाजार आते हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण जगह-जगह मार्ग के बाधित होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने पर स्थानीय मस्ता-कालीमठ पैदल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.

रुद्रप्रयाग: कालीमठ मंदिर और कालीमठ घाटी को जोड़ने वाला कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग विद्यापीठ के निकट भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है. मोटरमार्ग पर 15 करोड़ की लागत से निर्मित दीवार और पुश्ते पहली ही बारिश में जमींदोज हो गए हैं. मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद होने से 10 हजार की आबादी वाले कालीमठ क्षेत्र की जनता की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

कालीमठ-गुप्तकाशी मोटरमार्ग.

गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर हाल ही 15 करोड़ की लागत से दीवार और पुश्तों का निर्माण किया गया था. यहां पर हर बरसाती सीजन में मोटरमार्ग पर मलबा आने से सड़क बंद हो जाता था. जिसकी वजह से 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया गया था. जो पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया. गुप्तकाशी-कालीमठ मोटर मार्ग कई दिनों से भारी भूस्खलन के चलते बाधित हो रहा है. विद्यापीठ के निकट वल्र्ड बैंक द्वारा निर्मित गेबियन वॉल, रिटेनिंग वॉल और मोटरमार्ग लगभग 90 फीसदी क्षतिग्रस्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारी कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन की मिलीभगत से भारी अनियमितताएं कर रहे हैं. बता दें कि, कालीमठ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण प्रतिदिन रोजमर्रा की सामग्री जुटाने के लिए निकट गुप्तकाशी बाजार आते हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण जगह-जगह मार्ग के बाधित होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने पर स्थानीय मस्ता-कालीमठ पैदल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.