ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा को लेकर DM ने की बैठक, धाम में पुलिस कर्मी बढ़ाने के निर्देश - kedarnath yatra latest news

आज रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने केदारनाथ यात्रा को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.

instructions-to-increase-the-number-of-police-personnel-in-kedarnath
धाम में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रा को देखते हुए आज जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने यात्रा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने यात्रा के सफल संचालन को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत व साफ-सफाई आदि से संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा.

जिला कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित यात्रा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धाम में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाये. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पूर्व से ही आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बड़ी लिनचोली में जीएमवीएन के एक टेंट को पुलिस को दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की कोविड-19 से संबंधित रिपोर्ट आवश्यक रूप से चेक कर ली जाए.

पढ़ें- कॉर्बेट में रोटेशन प्रणाली को लेकर दो फाड़, कोई कर रहा विरोध तो कहीं बंटी मिठाई

उन्होंने धाम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों से प्रतिदिन की आख्या लेने सहित यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों, डंडी-कंडी, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि को लेकर संबंधित को निर्देशित किया. उन्होंने कहा बिना पंजीकरण के घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी का संचालन कर रहे संचालकों का नियमानुसार चालान किया जाए. बड़ी लिनचोली व केदार धाम में संचालित टेंट संचालकों का विद्युत कनेक्शन अनिवार्य है. बिना विद्युत कनेक्शन के संचालित हो रहे टेंटों का भी चिन्हीकरण किया जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड के नए वरिष्ठ न्यायाधीश होंगे संजय कुमार मिश्रा, 11 अक्टूबर होगा शपथ ग्रहण

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित धाम के लिए महत्वपूर्ण लोनिवि की सड़कों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. डीएम ने कहा सिंकिंग जोन वाले रूटों का प्रति सप्ताह निरीक्षण किया जाए. उन्होंने धाम में बढ़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने के लिए भी कहा.

पढ़ें- BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता

यात्रा मार्ग में होने वाले कूड़े का संग्रहण करते हुए उसका निस्तारण करने के लिए स्थान चिन्हित करने, पेयजल व्यवस्था में लगे स्थानीय फिटरों के दूरभाष नंबर मुख्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रा को देखते हुए आज जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने यात्रा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने यात्रा के सफल संचालन को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत व साफ-सफाई आदि से संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा.

जिला कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित यात्रा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धाम में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाये. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पूर्व से ही आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बड़ी लिनचोली में जीएमवीएन के एक टेंट को पुलिस को दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की कोविड-19 से संबंधित रिपोर्ट आवश्यक रूप से चेक कर ली जाए.

पढ़ें- कॉर्बेट में रोटेशन प्रणाली को लेकर दो फाड़, कोई कर रहा विरोध तो कहीं बंटी मिठाई

उन्होंने धाम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों से प्रतिदिन की आख्या लेने सहित यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों, डंडी-कंडी, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि को लेकर संबंधित को निर्देशित किया. उन्होंने कहा बिना पंजीकरण के घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी का संचालन कर रहे संचालकों का नियमानुसार चालान किया जाए. बड़ी लिनचोली व केदार धाम में संचालित टेंट संचालकों का विद्युत कनेक्शन अनिवार्य है. बिना विद्युत कनेक्शन के संचालित हो रहे टेंटों का भी चिन्हीकरण किया जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड के नए वरिष्ठ न्यायाधीश होंगे संजय कुमार मिश्रा, 11 अक्टूबर होगा शपथ ग्रहण

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित धाम के लिए महत्वपूर्ण लोनिवि की सड़कों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. डीएम ने कहा सिंकिंग जोन वाले रूटों का प्रति सप्ताह निरीक्षण किया जाए. उन्होंने धाम में बढ़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने के लिए भी कहा.

पढ़ें- BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता

यात्रा मार्ग में होने वाले कूड़े का संग्रहण करते हुए उसका निस्तारण करने के लिए स्थान चिन्हित करने, पेयजल व्यवस्था में लगे स्थानीय फिटरों के दूरभाष नंबर मुख्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.