रुद्रप्रयाग: पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. केके जोशी ने जिले के विभिन्न गांवों में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. साथ ही विभाग को बीमा लक्ष्य पूर्ति शत-प्रतिशत कराने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि सोमवार को पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. केके जोशी ने अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ ब्लाक के गांव सौड़ी, गबनी व नाला में पशुपालकों के घर जाकर पशुओं का टैगिंग, डीवर्मिंग, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और बीमा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम व नेशनल लाइवस्टॉक मिशन समेत कई योजनाओं की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-आंचल मिल्क बूथ खोलने पर मिलेगी 20% की सब्सिडी, जल्द लें योजना का लाभ
निदेशक डॉ. केके जोशी ने बताया की निरीक्षण में सभी कार्य मानकों के अनुरूप पाए गए. निरीक्षण से पहले निदेशक योजनाओं की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु बीमा का प्रगति प्रतिशत अन्य जनपदों से बेहतर है. लेकिन विभाग अधिकारियों को समयबद्ध कार्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही पशुचिकित्सालयों की लक्ष्य पूर्ति कम है, उन्हें समय से पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं.