रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. इस दौरान धाम में सफाई अभियान चलाने के साथ ही तीर्थ यात्रा पर आए लोगों की सुविधाओं का भी जायजा लिया गया.
मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और नगर पंचायत के कार्मिकों को साथ लेकर वृहद सफाई अभियान चलाकर सूखे और गीले कूड़े के प्रथकरण के संबंध में व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान धाम को सैनिटाइजेशन भी किया गया. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की थीम जीरो पॉलिथीन व्यवस्था है. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों से जानकारी ली गई.
पढ़ें: जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट
भरत चंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर संचालित घोड़ा-खच्चर, हैली सर्विसेस और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी व्यापक रूप से निरीक्षण किया गया है.