ETV Bharat / state

जिम कार्बेट मेमोरियल भवन का शिलान्यास, 24 मेधावी बच्चों को किया सम्मानित - 24 मेधावी छात्रों

नगर में रविवार को जिम कॉर्बेट और श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता पाठ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जिम कार्बेट मेमोरियल भवन का शिलान्यास
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर में रविवार को जिम कॉर्बेट और श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता पाठ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जिम कार्बेट मेमोरियल भवन का शिलान्यास


बता दें कि जिला पंचायत सभागार में कलश साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी और विशिष्ट अतिथि डीएम मंगेश घिल्डियाल और नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने संयुक्त रूप से किया.


इस कार्यक्रम के शुरुआत गुलाबराय मैदान स्थित जिम कॉर्बेट की मूर्ति का अनावरण और श्रीदेव सुमन की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने कहा कि मेधावी छात्र देश की धरोहर है, ऐसे में जिले में शैक्षिक उन्नयन को लेकर सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कलश सामाजिक संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.


वहीं, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन के बलिदान से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. वहीं, रुद्रप्रयाग को जिम कॉर्बेट को नई पहचान दी है. जिनका म्यूजियम बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय से बजट भी स्वीकृत हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस म्यूजियम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.


इस समारोह में 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. वहीं, इस मौके पर स्कूली बच्चों के कविता पाठ और प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

रुद्रप्रयाग: नगर में रविवार को जिम कॉर्बेट और श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता पाठ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जिम कार्बेट मेमोरियल भवन का शिलान्यास


बता दें कि जिला पंचायत सभागार में कलश साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी और विशिष्ट अतिथि डीएम मंगेश घिल्डियाल और नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने संयुक्त रूप से किया.


इस कार्यक्रम के शुरुआत गुलाबराय मैदान स्थित जिम कॉर्बेट की मूर्ति का अनावरण और श्रीदेव सुमन की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने कहा कि मेधावी छात्र देश की धरोहर है, ऐसे में जिले में शैक्षिक उन्नयन को लेकर सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कलश सामाजिक संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.


वहीं, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन के बलिदान से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. वहीं, रुद्रप्रयाग को जिम कॉर्बेट को नई पहचान दी है. जिनका म्यूजियम बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय से बजट भी स्वीकृत हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस म्यूजियम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.


इस समारोह में 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. वहीं, इस मौके पर स्कूली बच्चों के कविता पाठ और प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Intro:जिले में धूमधाम से मनाया गया जिम कार्बेट व श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह
-जिले के 24 मेधावी छात्रों के साथ कुल 30 लोगों को किया सम्मानित
-बच्चों ने कविता पाठ के माध्यम से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
-विधायक, डीएम व नपा अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग: कलश साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में जिम कार्बेट एवं
श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के 24
मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान एवं 6 लोगों को प.
भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में स्कूली
बच्चों ने कविता पाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।Body:जिला पंचायत सभगार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरत
सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि डीएम मंगेश घिल्डियाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले
गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट की मूर्ति का अनावरण कर पुष्पांजलि
अर्पित की गई। साथ ही श्रीदेव सुमन की चित्र का अनावरण कर उन्हें भी
श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि
मेधावी छात्र देश की धरोहर है। जिले में शैक्षिक उन्नयन को लेकर सभी को
मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कलश संस्था के प्रयासों की सराहना
भी की। डीएम मंगेश श्रीदेव के बलिदान से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता
है। जिले में जिम कार्बेट को नई पहचान दी गई है। जिम कार्बेट की स्मृति
में मेमोरियल बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय से बजट स्वीकृत हो चुका है।
जिम कार्बेट के म्यूजियम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
समारोह में छात्र गोपीकृष्ण ने पलायन पर आधारित गढवाली कविता, कु. पल्लवी
ने पर्यावरण गीत का गायन, अखिलेश ने गढवाली गीत सौंणा का मैना, कु. रवीना
ने गढ़वाली गीत लायों छै भाग समेत कई स्कूली बच्चों ने अपने कविता पाठ की
प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर दिवंगत बद्री
प्रसाद बमोला, पं. लोकानंद डिमरी, विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्र स्तर पर
प्रतिभाग करने वाले शिक्षक हेमंत चौकियाल, आनंद प्रकाश मखनवाल, राजीव
लोचन मैठाणी एवं बाल वैज्ञानिक शुभम काला को पं. भाष्करानंद बेंजवाल
स्मृति सम्मान समारोह से नवाजा गया। इसके अलावा जिले के 24 उत्तराखंड व
सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद
मैखुरी स्मृति सम्मान समारोह से नवाजा गया।Conclusion:इस अवसर पर संस्था के
संस्थापक ओमप्रकाश सेमवाल, मनीश मैखुरी, चन्द्रशेखर बेंजवाल, महाविद्यालय
के प्राचार्य डा. बीएन खाली, डा. राकेश भटट, जितेन्द्र धिरवाण, जिला
पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, चन्द्रशेखर पुरोहित, अशोक चौधरी, जसपाल
भारती, सुधाकर पुरोहित समेत कई लोग उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.