रुद्रप्रयाग: देश भर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसके मद्देनजर रुद्रप्रयाग को पांच जोन व 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की स्थिति पर नजर रखने और कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दस लोगों का चालान किया है.
बता दें कि देश भर में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके तहत रुद्रप्रयाग प्रशासन ने पांच जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित किया है. जिससे प्रशासन जिले में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रख सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: अफवाह फैलना एक व्यक्ति को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सरकार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद हैं. जिले में दो सौ से अधिक पुलिस बल को तैनाती की गई है. लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.