रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि विकासखंड के जगोठ गांव में पत्नी की हत्या के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभी हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने बुधवार सुबह उन्हें फोन किया था कि ग्राम प्रहरी बलदेव लाल (33) के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है. ग्रामीण किसी अनहोनी से डरे हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कौशल मौके पर पहुंचे. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि बलदेव की पत्नी ज्योति (20) खून से लथपथ हालत में फर्श पर गिरी पड़ी थी और बलदेव का शव फांसी पर लटका हुआ था. बलदेव की शादी दो साल पहले ही हुई थी.
पढ़ें- केदारनाथ दर्शन के बाद लापता हुये चार यात्री, पुलिस-प्रशासन ने तेज की तलाश
पुलिस ने बताया कि ज्योति के सर पर चोट के निशान थे. कमरे में एक डंडा भी मिला जिस पर खून लगा था. शायद उसी से ज्योति की हत्या की गई है. बलदेव मजदूरी करता था और शराब का आदी भी था. लगता है कि रात में पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई होगी. इसी दौरान बलदेव ने गुस्से में आकर पत्नी के सर पर वार कर दिया होगा, जिसके उसकी मौत हो गई होगी और घबरा कर बलदेव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस ने ज्योति के घर वालों को भी दे दी है.