ETV Bharat / state

केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से उड़ान भरने लगे हेलीकॉप्टर - केदारनाथ श्रद्धालु

केदारनाथ धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बारिश के बाद धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू कर दी गई है. जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है.

केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी.
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:00 PM IST

रुद्रप्रयाग: मानसून सीजन खत्म होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए एक बार फिर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. बारिश के बाद दूसरे चरण की ये हेली सेवाएं कपाट बंद होने तक जारी रहेंगी. हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है. चार कंपनियां केदारघाटी में सेवाएं दे रही हैं. इससे तीर्थयात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.

केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी.

दरअसल, मानसून सीजन में हेली सेवा बंद कर दी जाती है, जिस कारण बरसात में तीर्थयात्रियों को पैदल या फिर घोड़े-खच्चरों से ही आवाजाही करनी पड़ती है. मौसम साफ होने पर हेली सेवाएं फिर शुरू कर दी जाती हैं. केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से आर्यन हेली कंपनी ने अपनी सेवा जारी कर दी हैं, जबकि शेरसी हेलीपैड से हैरिटेज और हिमालयन हेली और फाटा से पवनहंस ने सेवा शुरू की है.

वहीं, दूसरी ओर ऐरो एयर क्राफ्ट, यूटीएयर, थम्बी एविएशन, इंडोकॉप्टर और क्रिस्टल कंपनियां भी दो-चार दिन में केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू कर सकती हैं. हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा में भी इजाफा हो रहा है. अब दो से ढाई हजार यात्री हर दिन बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है. यात्रियों का आंकड़ा भी अब तक साढ़े आठ लाख पार कर चुका है.

ये भी पढ़ें: बारिश के थमते ही रफ्तार पकड़ने लगी चारधाम यात्रा, हर दिन भारी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारघाटी से चार हेली कंपनियों ने सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. कुछ दिनों में और कंपनियां भी केदारघाटी पहुंच जायेंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि हेली कंपनियों के आने से यात्रा में भी बढ़ोत्तरी हुई है. तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: मानसून सीजन खत्म होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए एक बार फिर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. बारिश के बाद दूसरे चरण की ये हेली सेवाएं कपाट बंद होने तक जारी रहेंगी. हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है. चार कंपनियां केदारघाटी में सेवाएं दे रही हैं. इससे तीर्थयात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.

केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी.

दरअसल, मानसून सीजन में हेली सेवा बंद कर दी जाती है, जिस कारण बरसात में तीर्थयात्रियों को पैदल या फिर घोड़े-खच्चरों से ही आवाजाही करनी पड़ती है. मौसम साफ होने पर हेली सेवाएं फिर शुरू कर दी जाती हैं. केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से आर्यन हेली कंपनी ने अपनी सेवा जारी कर दी हैं, जबकि शेरसी हेलीपैड से हैरिटेज और हिमालयन हेली और फाटा से पवनहंस ने सेवा शुरू की है.

वहीं, दूसरी ओर ऐरो एयर क्राफ्ट, यूटीएयर, थम्बी एविएशन, इंडोकॉप्टर और क्रिस्टल कंपनियां भी दो-चार दिन में केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू कर सकती हैं. हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा में भी इजाफा हो रहा है. अब दो से ढाई हजार यात्री हर दिन बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है. यात्रियों का आंकड़ा भी अब तक साढ़े आठ लाख पार कर चुका है.

ये भी पढ़ें: बारिश के थमते ही रफ्तार पकड़ने लगी चारधाम यात्रा, हर दिन भारी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारघाटी से चार हेली कंपनियों ने सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. कुछ दिनों में और कंपनियां भी केदारघाटी पहुंच जायेंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि हेली कंपनियों के आने से यात्रा में भी बढ़ोत्तरी हुई है. तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है.

Intro:हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा में इजाफा
केदारघाटी से चार हेली कंपनियां दे रही सेवाएं
यात्रा का आंकड़ा साढ़े आठ लाख पार
रुद्रप्रयाग - मानसून सीजन जाने के बाद केदारनाथ धाम के लिए एक बार फिर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। बरसात के बाद दूसरे चरण की हेली सेवाएं कपाट बंद होने तक जारी रहेंगी। हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। चार कंपनियां केदारघाटी में सेवाएं दे रही हैं। इससे तीर्थयात्रियों को भी काफी राहत मिली है। हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक आठ लाख पचास हजार तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। पिछले दो-तीन से धाम के लिए दो से ढाई हजार यात्री पहुंच रहे हैं। Body:दरअसल, मानसून सीजन में हेली सेवा कंपनी केदारघाटी से चली जाती हैं, जिस कारण बरसात में तीर्थयात्रियों को पैदल या फिर घोड़े-खच्चरों से ही आवाजाही करनी पड़ती है। मानसून सीजन समाप्त होने के बाद मौसम साफ होने पर हेली सेवाएं पुनः केदारघाटी पहुंच जाती है, जिससे तीर्थयात्रियों को भी हेली का लाभ मिलने लगता है। हेली सेवाओं से यात्रा में भी इजाफा होता है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से आर्यन हेली कंपनी ने अपनी सेवा जारी कर दी हंै, जबकि शेरसी हेलीपैड से हैरिटेज और हिमालयन हेली और फाटा से पवनहंस ने सेवा शुरू की है। चार हेली कंपनियां केदारघाटी से उड़ाने भर रही हैं, लेकिन मौसम भी बीच-बीच में खराब हो रहा है, जिससे हेली कंपनियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर ऐरो एयर क्राफ्ट, यूटीएयर, थम्बी एविएशन, इंडोकाप्टर और क्रिस्टल कंपनियां भी दो-चार दिन में केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू कर सकती है। हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा में भी इजाफा हो रहा है। पहले जहां हर दिन चार से पांच यात्री पहुंच रहे थे, वहीं अब दो से ढाई हजार यात्रा हर दिन बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। यात्रा का आंकड़ा भी अब तक साढ़े आठ लाख को पार कर चुका है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारघाटी से चार हेली कंपनियों ने सेवाएं शुरू कर दी है। कुछ दिनों में और कंपनियां भी केदारघाटी पहुंच जायेंगी। उन्होंने बताया कि हेली कंपनियों के आने से यात्रा में भी बढ़ोत्तरी हुई है। तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है।
बाइट- मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.