रुद्रप्रयाग: मानसून सीजन खत्म होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए एक बार फिर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. बारिश के बाद दूसरे चरण की ये हेली सेवाएं कपाट बंद होने तक जारी रहेंगी. हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है. चार कंपनियां केदारघाटी में सेवाएं दे रही हैं. इससे तीर्थयात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.
दरअसल, मानसून सीजन में हेली सेवा बंद कर दी जाती है, जिस कारण बरसात में तीर्थयात्रियों को पैदल या फिर घोड़े-खच्चरों से ही आवाजाही करनी पड़ती है. मौसम साफ होने पर हेली सेवाएं फिर शुरू कर दी जाती हैं. केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से आर्यन हेली कंपनी ने अपनी सेवा जारी कर दी हैं, जबकि शेरसी हेलीपैड से हैरिटेज और हिमालयन हेली और फाटा से पवनहंस ने सेवा शुरू की है.
वहीं, दूसरी ओर ऐरो एयर क्राफ्ट, यूटीएयर, थम्बी एविएशन, इंडोकॉप्टर और क्रिस्टल कंपनियां भी दो-चार दिन में केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू कर सकती हैं. हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा में भी इजाफा हो रहा है. अब दो से ढाई हजार यात्री हर दिन बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है. यात्रियों का आंकड़ा भी अब तक साढ़े आठ लाख पार कर चुका है.
ये भी पढ़ें: बारिश के थमते ही रफ्तार पकड़ने लगी चारधाम यात्रा, हर दिन भारी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारघाटी से चार हेली कंपनियों ने सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. कुछ दिनों में और कंपनियां भी केदारघाटी पहुंच जायेंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि हेली कंपनियों के आने से यात्रा में भी बढ़ोत्तरी हुई है. तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है.