ETV Bharat / state

केदारघाटी में आफत बनकर बरस रही है बारिश, चोपता को जोड़ने वाला राजमार्ग बंद

रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में बारिश से भारी तबाही मची है. केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में रात भर हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह नदी नाले उफान पर आ गये हैं. ऊखीमठ कुंड और मिनी स्विटजलरैंड चोपता को जोड़ने वाला मोटरमार्ग कई स्थानों पर धंस गया है.

Kedar Ghati.
केदारघाटी में बारिश का कहर.
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 1:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में बारिश (KedarGhati heavy rain) से भारी तबाही मची है. केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में रात भर हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह नदी नाले उफान पर आ गये हैं. ऊखीमठ कुंड और मिनी स्विटजलरैंड चोपता को जोड़ने वाला मोटरमार्ग कई स्थानों पर धंस गया है.

इतना ही नहीं बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे (Rudraprayag Kedarnath Highway) पर भी जगह जगह मलबा आ गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पहाड़ों में मानसूनी सीजन अंतिम चरण में हैं, लेकिन मानसूनी सीजन जाते जाते आफत (Rudraprayag disaster ) बरसा रहा है. केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है. बारिश के कारण घाटी में जगह जगह नदी नाले उफान पर हैं. केदारघाटी के ऊखीमठ में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

केदारघाटी में बारिश का कहर.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में धारचूला के खोतीला में बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान ध्वस्त

यहां रास्तों के अलावा पेयजल योजनाएं भी ध्वस्त हुई हैं. ग्रामीणों के खेत खलिहानों को भी नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र में बहने वाले नाले उफान पर हैं. पैदल मार्गों पर भी बरसाती पानी विकराल रूप में बह रहा है. कुंड ऊखीमठ मोटरमार्ग भी जगह जगह धंस गया है और मोटरमार्ग पर मलबा आ गया है. केदारनाथ हाईवे पर भी जगह जगह मलबा आ गया है. गुप्तकाशी के निकट हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है.

हाईवे को खोलने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा मिनी स्विटजरलैंड चोपता को जोड़ने वाला ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर मंडल राजमार्ग पर भी जगह जगह गदेरे उफान पर आये हैं. ऐसे में यहां आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand heavy rain) लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में बारिश (KedarGhati heavy rain) से भारी तबाही मची है. केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में रात भर हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह नदी नाले उफान पर आ गये हैं. ऊखीमठ कुंड और मिनी स्विटजलरैंड चोपता को जोड़ने वाला मोटरमार्ग कई स्थानों पर धंस गया है.

इतना ही नहीं बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे (Rudraprayag Kedarnath Highway) पर भी जगह जगह मलबा आ गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पहाड़ों में मानसूनी सीजन अंतिम चरण में हैं, लेकिन मानसूनी सीजन जाते जाते आफत (Rudraprayag disaster ) बरसा रहा है. केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है. बारिश के कारण घाटी में जगह जगह नदी नाले उफान पर हैं. केदारघाटी के ऊखीमठ में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

केदारघाटी में बारिश का कहर.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में धारचूला के खोतीला में बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान ध्वस्त

यहां रास्तों के अलावा पेयजल योजनाएं भी ध्वस्त हुई हैं. ग्रामीणों के खेत खलिहानों को भी नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र में बहने वाले नाले उफान पर हैं. पैदल मार्गों पर भी बरसाती पानी विकराल रूप में बह रहा है. कुंड ऊखीमठ मोटरमार्ग भी जगह जगह धंस गया है और मोटरमार्ग पर मलबा आ गया है. केदारनाथ हाईवे पर भी जगह जगह मलबा आ गया है. गुप्तकाशी के निकट हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है.

हाईवे को खोलने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा मिनी स्विटजरलैंड चोपता को जोड़ने वाला ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर मंडल राजमार्ग पर भी जगह जगह गदेरे उफान पर आये हैं. ऐसे में यहां आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.